नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग करने वाले पशुपालक अक्सर बाजार से दूध बढ़ाने वाली अंग्रेजी दवाएं खरीदते हैं और पशुओं को खिलाते हैं. इससे पशुओं का दूध बढ़ जाता है. लेकिन बहुत से पशुपालक इन दवाओं को नहीं खरीदना चाहते हैं, ऐसे में उनका पशु ज्यादा दूध नहीं देता तो उन्हें डेयरी फार्मिंग में ज्यादा मुनाफा नहीं होता. अगर आप चाहते हैं कि आपका पशु भी ज्यादा दूध दे और वह भी बिना अंग्रेजी दवाओं के तो उसका भी तरीका है. जिसे अपनाकर आप पशु से ज्यादा से ज्यादा दूध ले सकते हैं. इससे पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ जाएगा.
इस आर्टिकल में हम आपको आसानी से मिलने वाली कई चीजों के बारे में बताएंगे, जिसको देने से आपका पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करने लगेगा. इसको देने का तरीका भी इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे. इस तरीके को करने के बाद आपका पशु ज्यादा दूध देगा और इससे आपको डेयरी फार्मिंग में भी फायदा मिलने लगेगा.
चूना देने से भी बढ़ता है दूध
डेयरी एक्सपर्ट कहते हैं कि कुछ ऐसे पाउडर होते हैं जो हमें आसानी से मिल जाते हैं. जिसमें से एक डीपी पाउडर है. यह पाउडर आपके नजदीकी क्षेत्र में मिल जाएगा. एक दूसरा पाउडर भी है, जिसका नाम कैल्साइड पाउडर और इस पाउडर को बहुत से लोग 25 ग्राम से 100 ग्राम तक गाय भैंस को देते हैं. इससे उनका दूध उत्पादन बढ़ जाता है और यह अंग्रेजी दावों की जगह पर दिया जाता है. वहीं दूध बढ़ाने के लिए चूना भी दिया जाता है. अक्सर लोग जिस चूने को तंबाकू के साथ मिलाकर खाते हैं, इस चूने को अगर गाय—भैंस को दिया जाए तो इससे फायदा होता है. चूने का पानी भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
सोयाबीन से भी बढ़ता है दूध
दूध बढ़ाने के लिए पीली सदावर का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन इसे जहां उगाई जाती वहीं से खरीदा जाना चाहिए. तभी यह ज्यादा इफेक्टिव साबित होगी और किसान से खरीदने पर सस्ती मिलेगी. जिससे प्रति पशु दूध उत्पादन की लागत भी कम हो जाएगी. इसके अलावा सोयाबीन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जो बेहतरीन दाना है. इससे दूध बढ़ता है. इसलिए इसे पशुओं को खिलते रहना चाहिए. आमतौर पर यह दाना पशुपालक अपने पशुओं को नहीं खिलता हैं. इसलिए सोयाबीन को भी दिया जा सकता है.
गुड़, अजोला और मेथी जरूर खिलाएं
वहीं गुड़ बहुत अहम चीज है, जो दूध बढ़ाती है. गुड़ को हमेशा दिया जा सकता है, जब ज्यादा गर्मी होती है तो कम दिया जाता है लेकिन बाकी मौसम में गुड़ को दिया जा सकता है. इससे पशुपालन में दूध बढ़ता है. इससे एनर्जी भी मिलती है. मेथी भी पशुओं को देना चाहिए. इसे देने से पशुओं का वजन बढ़ता है. दूध का प्रोडक्शन बढ़ता है. इसके कई फायदे हैं. इसके अलावा अजोला जरूर पशुओं को देना चाहिए. वहीं आप जो हरा चारा पशुओं को देते हैं वो देते रहें लेकिन इसमें अजोला को भी शामिल करिये. हरे चारे में अजोला भी आता है लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं.
Leave a comment