नई दिल्ली. फरवरी का आधा महीना बीत चुका है और धीरे-धीरे ठंड का मौसम गर्मी में तब्दील हो रहा है. गर्मी शुरू हो रही है. इसी के साथ पोल्ट्री फार्मर को अपने फार्मिंग के काम में कुछ बदलाव करने की जरूरत है. पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं गर्मी के मौसम में मुर्गी पालन से अच्छी कमाई की जा सकती है, लेकिन गर्मी में उसकी सही तरह से देखरेख की जाए तभी इसमें ज्यादा फायदा कमाया जा सकता है. अगर देखरेख में कमी की गई तो फिर इस काम में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. आप ये बात नोट कर लें कि ठंड में मुर्गियों का अलग तरह से ख्याल रखना पड़ता है. जबकि गर्मियों की अलग तरह से देखरेख की जानी चाहिए.
पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि गर्मी में मुर्गियों के आहार में कमी हो जाती है. जबकि पानी की खपत में बढ़ोतरी हो जाती है. इसलिए मुर्गियों को हर दिन साफ सुथरा और ताजा पानी देना चाहिए. वहीं मुर्गियों को ऐसा पानी उपलब्ध कराएं जो ठंडा हो और इस बात का भी ध्यान रखें कि गर्मी में मुर्गियों के लिए फार्म में पानी रखने के लिए कभी भी प्लास्टिक, जस्ता या फिर स्टील के बर्तन का इस्तेमाल न करें. बल्कि मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल करना सही होता है.
हवादार होना चाहिए पोल्ट्री फार्म
पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि मुर्गियों के फॉर्म में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे मुर्गियों को गर्मी से बचाया जा सके. ज्यादा गर्मी मुर्गियों के लिए खतरनाक है. मुर्गियों का घर हवादार होना चाहिए. ताकि उसमें से हवा आती जाती रहे. इससे फॉर्म का टेंपरेचर अच्छा रहता है. तापमान ज्यादा होने और ह्यूमिडिटी ज्यादा हो जाना मुर्गियों के लिए या नुकसानदेह होता है. इसलिए फार्म का टेंप्रेचर ऐसा होना चाहिए, जिससे मुर्गियां सहन कर सकें. उन्हें फार्म के अंदर रहने में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए.
साफ और ठंडा पानी पिलाएं
मुर्गियों को गर्मी में पर्याप्त ताजा पानी और ठंडा पानी उपलब्ध कराना चाहिए. जिस जगह मुर्गियों को रखा जा रहा है, उस जगह को साफ सुथरा रखना भी जरूरी होता है. मुर्गियों को परेशान न करें. अगर वह ठंडी मिट्टी में लोट रहीं हैं तो उन्हें लोटने दें. उन्हें पर्याप्त जगह की जरूरत होती है. इसलिए उन्हें जगह उपलब्ध कराएं. पानी को ठंडा रखने के लिए आप मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं वॉटरर में जमे हुए पानी की बोतल रखें. मुर्गियों को पिलाने वाला पानी ऐसी जगह रखें जो छांवदार हो.
Leave a comment