Home पशुपालन Animal News: पशुओं से मक्खी-मच्छर दूर करने का स्प्रे घर पर बनाएं, जानें किन चीजों की पड़ेगी जरूरत
पशुपालन

Animal News: पशुओं से मक्खी-मच्छर दूर करने का स्प्रे घर पर बनाएं, जानें किन चीजों की पड़ेगी जरूरत

अमृत धारा योजना में किसानों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा. खास बात यह है कि इस लोन को काफी आसान शर्तों पर दिया जाएगा. मसलन आपको तीन लाख रुपये तक के लोन के लिए किसी भी तरह के गारंटर की भी आवश्यकता नहीं होगी.
चारा खाती एफएफ गाय.

नई दिल्ली. पशुपालन एक ऐसा व्यवसाय है, जिससे आप खूब कमाई कर सकते हैं. पशुपालन करके न सिर्फ आप अपनी आजीविका चला सकते हैं, बल्कि दूसरों को रोजगार भी दे सकते हैं. लेकिन पशुपालन में कई चीज ऐसी हैं, जिसे करे बिना आप इसमें सफलता हासिल नहीं कर सकते. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर पशुपालन की सटीक ट्रेनिंग ले ली जाए तो इस काम में बेहद ही आसानी हो जाती है. क्योंकि पशुओं को पालने के दौरान पशुओं को कई तरह की दिक्कतें आती हैं. हर परेशानी का हल पशुपालकों के पास होना चाहिए, तभी पशुपालन में ज्यादा फायदा कमाया जा सकता है.

अगर आप भी पशुपालन कर रहे हैं तो आपको यह मालूम ही होगा कि अक्सर पशुओं को मक्खी मच्छरों से भी काफी दिक्कत आती है. इसके चलते पशु परेशान रहते हैं. लेकिन मक्खियों को दूर किया जा सकता है. इसके लिए आपको हम यहां पर एक ऐसे स्प्रे के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप खुद ही बना सकते हैं और इसको पशुओं के आसपास पशुओं के पैर के नीचे हिस्से में स्प्रे कर देने से मक्खी-मच्छर दूर हो जाएंगे.

पशुओं से दूर हो जाएंगे कीड़े
एक्सपर्ट कहते हैं कि मक्खी और मच्छर कभी उनके पांव पर बैठते हैं तो कभी दूसरी जगह काटते हैं. इससे पशु हर वक्त परेशान रहते हैं और हिलते रहते हैं. उनका दिमाग स्थिर नहीं रहता है. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि इसका सबसे बड़ा नुकसान पशुओं के दूध उत्पादन में पड़ता है. वहीं मक्खियों की वजह से उन्हें कई बीमारियां भी हो जाती हैं. हालांकि हम आपको जिस स्प्रे के बारे में यहां बताने वाले हैं, उससे मक्खी मच्छर करीब ही नहीं आएंगे. इससे मक्खी मच्छर गायब हो जाएंगे. आप चाहें तो पशु के शरीर की हड्डी पर उसकी कमर पर उसके चारों पैर पर भी स्प्रे कर सकते हैं. पशु जहां गोबर करता है, पेशाब कर रहा है, वहां पर भी स्प्रे जरूर करें.

इस तरह तैयार करें स्प्रे
इसे बनाने के लिए आप ब्लैक तेल ले लें. ये वो तेल है जो बाइक या किसी कार की सर्विस के बाद इंजन से बाहर निकलता है. मामूली कीमत पर इसे खरीद सकते हैं. आधा लीटर तेल इस्तेमाल करिए, इसमें आधा लीटर डीजल भी डालिए. उसके अंदर आधा लीटर फिनायल भी मिला दें. वहीं 1 लीटर सरसों का तेल भी ऐड कर दें. इन सभी चीजों को मिक्स कर दें. दो से चार कपूर भी पीसकर अंदर डाल दें. इस स्प्रे से न सिर्फ पशु की परेशानी दूर हो जाएगी बल्कि उन्हें बीमारियां भी नहीं लगेंगी. इससे उनका दूध उत्पादन भी ठीक रहेगा.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles