नई दिल्ली. मादा पशुओं में ब्रुसेलोसिस बीमारी की बात की जाए तो ये रोग मादा पशुओं में होने वाली संक्रमित बीमारी है. इस बीमारी से नर पशुओं के अंडकोषों में सूजन आ जाती है. पशुओं के प्रजनन क्षमता में कमी आ जाती है. ब्रुसेलोसिस बीमारी गर्भावस्था के तीन माह में होती है. इस कारण मादा पशु का गर्भपात हो जाता है. इस बीमारी से समय से पहले बच्चे का पैदा होना होता है. गर्भकाल पूरा होने पर बच्चा पैदा होता है. कुछ पशुओं से समय पर पैदा होने वाले बच्चों की लगभग एक सप्ताह के भीतर की मृत्यु हो जाती है. वहीं से बीमारी से बचाने के लिए बिहार सरकार ने अहम कदम उठाया है.
बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (Department of Animal and Fishery Resources) की ओर से 19 सितंबर को मुफ्त में वैक्सीनेशन किया जा रहा है. सरकार हर एक गांव में 4 से 8 माह की पाड़ी एवं बाछी में ब्रुसेलोसिस रोग (संक्रामक गर्भपात) के खिलाफ टीकाकरण अभियान चला रही है.
यहां पढ़ें वैक्सीनेशन के बारे में
गौरतलब है कि कि राष्ट्रीय पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ब्रुसेलोसिस रोग से बचाव हेतु सम्पूर्ण राज्य में 4 से 8 माह की पाड़ी एवं बाछी का निःशुल्क टीकाकरण आज लगाया जा रहा है.
सुबह 8 बजे से संध्या 4 बजे तक) पशु चिकित्सकों एवं टीकाकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है.
टीकाकरण कार्य संबंधित जन प्रतिनिधि यथा, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य की देखरेख में किया जा रहा है.
विभाग ने सांसद, विधायक और विधान पार्षदों से इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग का आग्रह है.
किसी भी पशु का टीकाकरण नहीं होने अथवा टीकाकरण के दौरान राशि की मांग करने की शिकायत पशुपालन निदेशालय, विहार, पटना के दूरभाष संख्या 0612-2230942 पर किया जा सकता है.
निष्कर्ष
पशुओं में बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं. ताकि उनकी उत्पादन क्षमता बढ़े और इससे पशुपालकों को फायदा हो. यही वजह है कि बिहार की सरकार ब्रुसेलोसिस बीमारी की रोकथाम के लिए मुफ्त में वैक्सीन लगाने का काम कर रही है.
Leave a comment