नई दिल्ली. हर मछली पालक का यही सपना होता है कि वह मछली पालन करके ज्यादा पैसे बनाए लेकिन कई बार सही जानकारी न होने के चलते मछली पालन के काम में नुकसान हो जाता है. जबकि बहुत से समझदार मछली पालक सही जानकारी और सही प्लानिंग के साथ मछली पालन करके लाखों रुपए कमाते हैं. उत्तर प्रदेश मछली पालन विभाग (Uttar Pradesh Fisheries Department) के मुताबिक आप मछली को पालकर चार से पांच महीने में 15 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. हो सकता है आप हैरान हो गए हों लेकिन ये संभव है.
उत्तर प्रदेश मछली पालन विभाग मुताबिक 4 से 5 महीने में लाखों रुपए कमाने के लिए आपको सही मैनेजमेंट और प्लानिंग के साथ रोहू मछली का पालन करना होगा. तभी इससे अच्छा फायदा होगा.
मछली पालन में किन बातों का ध्यान देना है
सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए कि मछली के बीज को कितनी संख्या में डालना चाहिए, तो आपको बता दें कि 5000 मछलियों के बीज डालना चाहिए.
कुछ दिक्कतों के कारण मछलियां तालाब में मर जाती हैं और कुछ शिकारी की भी मछली को खा जाते हैं. इसलिए आप 5050 बीज भी डाल सकते हैं.
इतनी बड़ी क्वांटिटी में मछली पालन करते हैं तो इसके लिए तालाब भी बड़ा होना चाहिए. क्योंकि जितना बड़ा तालाब होगा, उतनी ही अच्छी मछली की ग्रोथ होगी.
रोहू मछली का बीज जब 10 से 12 सेंटीमीटर का हो तब उसे तालाब में छोड़ना चाहिए. आप नर्सरी या बड़े मछली पालकों से बीज ले सकते हैं.
रोहू मछलियों के खान-पान में भी ध्यान देना चाहिए. क्योंकि उन्हें जितना प्रोटीन वाला खाना मिलेगा उतनी ही तेजी से उनकी ग्रोथ होगी.
मछली की अच्छी देखभाल भी भी जरूरी है. क्योंकि अगर अच्छे से देखभाल न की जाए तो मछलियों में मृत्यु दर बहुत तेजी से दिखाई देती है.
रोहू मछलियों के फीड और बीट से तालाब गंदा हो जाता है. इसलिए समय-समय पर पानी भी बदलना चाहिए.
रोहू मछली जब 1 किलो से डेढ़ केजी की हो जाए तब उन्हें बेच देना चाहिए, ताकि जल्दी प्रॉफिट मिल जाए.
यदि आप 2 किलो करके बेचेंगे तो उसमें ज्यादा टाइम लगेगा और मछली मारने का खतरा भी बना रहेगा.
निष्कर्ष
मार्केट में रोहू मछली कीमत 300 से 350 रुपए है. अगर 5000 मछलियों को बेचते हैं 300 रुपए के हिसाब से 15 लाख रुपए की कमाई होगी.
Leave a comment