Home career Career News: छत्तीसगढ़ में यूजी-पीजी में 14 अगस्त तक होगा एडमिशन, ऐसा हुआ तो बढ़ेगी तारीख
career

Career News: छत्तीसगढ़ में यूजी-पीजी में 14 अगस्त तक होगा एडमिशन, ऐसा हुआ तो बढ़ेगी तारीख

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में हायर एजुकेशन से जुड़े प्रदेश के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यूजी व पीजी में 31 जुलाई तक प्रवेश दिए जाएंगे. वहीं दूसरी ओर कुलपति की अनुमति से 14 अगस्त तक दाखिले होंगे. हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग से एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. हालांकि, सीटें खाली रहने की स्थिति में तारीख बढ़ाने की बात भी कही जा रही है. असल में पिछली बार 30 सितंबर तक एडमिशन दिए गए थे. बता दें कि राज्य में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, सरगुजा विवि, दुर्ग विवि, बिलासपुर विवि, रायगढ़ विवि, बस्तर विवि आदि राजकीय विश्वविद्यालय हैं.

इनसे संबद्ध करीब साढ़े छह सौ कॉलेज हैं. इनमें बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए जैसे कोर्स में फर्स्ट ईयर की करीब 1.80 लाख सीटें हैं. पिछली बार करीब 1.30 लाख सीटों में प्रवेश हुए थे. 50 हजार सीटें खाली रह गई थी. इसे लेकर इस बार नई पहल की गई.

वेबसाइट से भरे जाएंगे आवेदन
सरकारी कॉलेजों के अधिकारियों ने पास के स्कूलों जाकर अपने यहां चलने वाले कोर्स की जानकारी दी. इसके अलावा अन्य तरीकों से भी प्रचार किया. इसे लेकर माना जा रहा है कि पिछली बार कि तुलना में इस बार ज्यादा सीटों में प्रवेश होंगे. उधर, रविवि में संबद्ध कॉलेजों में से तीन ऑटोनोमस को छोड़कर अन्य के लिए विवि की वेबसाइट से ही आवेदन भरे जा रहे हैं. इसकी प्रक्रिया शुरू है. जबकि डिग्री गर्ल्स कॉलेज कालीबाड़ी, साइंस कॉलेज रायपुर और छत्तीसगढ़ कॉलेज में यूजी पीजी के लिए आवेदन उनकी वेबसाइट से भरे जाएंगे. इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

प्राइवेट छात्रों के लिए क्या है नियम
यूजी फर्स्ट ईयर में पिछले साल एनईपी लागू हुई. इसके अनुसार प्राइवेट छात्रों के लिए भी पंजीयन अनिवार्य किया गया है. फर्स्ट ईयर की परीक्षा में स्वाध्यायी यानी प्राइवेट छात्र के रूप में शामिल होने के लिए 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. इसके बिना बिना प्राइवेट छात्र के रूप में फर्स्ट ईयर की शामिल नहीं हो पाएंगे. नियमित छात्रों की तरह इन्हें भी इंटर्नल एग्जाम होगा. कॉलेज से असाइनमेंट भी मिलेगा.

रांची यूनिवर्सिटी में 42 हजार सीटें
आपको बता दें कि रांची यूनिवर्सिटी से जुड़े करीब डेढ़ सौ कॉलेज हैं. इनमें यूजी की करीब 42 हजार सीटें हैं. पिछली बार 33 हजार सीटों में एडमिशन हुआ था, करीब 9 हजार खाली रह गईं. इसी तरह अटल यूनिवर्सिटी बिलासपुर में पिछली बार यूजी की करीब 35500 सीटें थीं. साढ़े 22 हजार सीटें भरी थीं. रायगढ़ विवि से संबद्ध कॉलेजों में यूजी की 31 हजार सीटों में से 21 हजार में प्रवेश हुए थे. इसी तरह दुर्ग विवि में यूजी की 63502 सीटें थीं. पिछली बार यहां 45929 छात्रों ने एडमिशन लिया था. बस्तर विवि में फर्स्ट ईयर की 17 हजार सीटों में से 14 हजार में दाखिले हुए थे.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

career

Carrer News: 3 गुना देनी होगी NRI कोटे की सीटों पर फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट भी किया गया तय

प्राइवेट कॉलेजों के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेजों के लिए फीस की...

career

Job: इन दो पदों के लिए अग्निवीरों की जाएगी भर्ती, पढ़ें डिटेल

सिर्फ किताबों की जानकारी नहीं होनी चाहिए, बल्कि असली प्रदर्शन में भी...

job
career

Government Job News: बिहार में ​टीचरों की निकली बंपर भर्ती, एमपी में फूड आफिसर की है जरूरत

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर...