नई दिल्ली. क्या आप किसान हैं? क्या आप गोदाम बनवाना चाहते हैं या फिर कोल्ड स्टोरेज बनवाना चाहते हैं? या फिर खेत के लिए नई मशीन खरीदने की जरूरत महसूस कर रहे हैं. ये सारा काम आप कर पाएंगे वो भी बिना पैसों के. अगर आपके पास इसके लिए बजट नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि सरकार इसके लिए आपको आर्थिक मदद मुहैया कराएगी. दरअसल हम बात कर रहे हैं, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एआईएफ के बारे में. जिसकी मदद से यह सारे काम मुमकिन हो जाएंगे और आप इस लोन को लेकर अपना काम शुरू कर सकते हैं.
यदि आप भी चाहते हैं कि एआईएफ के जरिए लोन लें और फिर अपना काम शुरू करें तो इस बारे में यहां आपको डिटेल से जानकारी दी जाएगी. जिससे आप अपना काम शुरू कर सकते हैं और अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं.
क्या है लोन लेने का तरीका
अगर आप इस तरह का कोई भी काम शुरू करना चाहते हैं और एआईएफ से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको एफ की ऑफिशल वेबसाइट www.agriinfra.dac.gov.in पर जाना होगा.
यहां पर आवेदन करने का कॉलम आपको मिलेगा. जहां आप आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद आपको फंड दिया जाएगा.
हालांकि आवेदन करने के बाद सीएमयू द्वारा 2 दिन के भीतर वेरिफिकेशन किया जाएगा. इस वेरिफिकेशन के बाद ही आपको आर्थिक मदद मिलेगी.
जानकारी के लिए बता दें कि वेरिफिकेशन पूरा होते ही एसएमएस के जरिए नोटिफिकेशन मिलेगा और आपको यह बता दिया जाएगा कि आप का वेरिफिकेशन हो गया है.
इसके बाद आपका आवेदन आपके चुने गए बैंक को खुद से ही भेज दिया जाएगा.
अब आगे की प्रक्रिया के लिए आपको बैंक से संपर्क करना होगा. यानि बैंक जाकर लोन लेने के लिए प्रक्रिया को आगे बढ़वाना होगा.
इसके बाद बैंक द्वारा जरूरी कार्रवाई पूरी की जाएगी और 60 दिनों के अंदर लोन प्रोसेस हो जाएगा. यानी आपको लोन मिल जाएगा.
निष्कर्ष
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार चाहती है कि किसानों की इनकम को दोगुना कर दे. यही वजह है कि सरकार ऐसे कई काम कर रही है, जिससे किसानों को फायदा हो और उनकी इनकम दोगुनी हो जाए. इसके लिए आर्थिक मदद भी दी जा रही है.
Leave a comment