नई दिल्ली. अगर दुधारू गाय-भैंस को बुखार या हीट स्ट्रोक हो जाए तो उसे बेहद ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ये परेशानी तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब पशुपालक समय पर पशु चिकित्सक को नहीं बुला पाते हैं. ऐसी स्थिति में यदि पशु को कुछ घरेलू देसी नुस्खे से दवा बना कर दी जाए तो इमरजेंसी में पशु को सामान्य बुखार और हीट स्ट्रोक से आराम मिल सकता है. अगर बड़ी बीमारी है तो पशु चिकित्सक को दिखाना बेहतर होगा. छोटी दिक्कत है तो उसका घर बैठे ही इलाज कर सकते हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि गाय-भैंस में होने वाली ऐसी कई आम बीमारियों हैं, जिनके लिए न तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत है और न ही डॉक्टर के पास जाने की. थोड़ा सा ध्यान देकर उनका घर पर ही इलाज किया जा सकता है.
पशुओं में बहुत सी छोटी बीमारी ऐसी होती हैं, जिनका घर पर बैठकर ही इलाज किया जा सकता है. अगर आपके दुधारू गाय-भैंस को बुखार या हीट स्ट्रोक हो गया है तो उसका घर पर भी इलाज किया जा सकता है. अगर पशु को बड़ी बीमारी है तो सीधे डॉक्टर के पास जाएं. राजस्थान में श्री गंगानगर पशुचिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर रामवीर ने कुछ ऐसे ही नुस्खे बता रहे हैं, जिससे सामान्य बुखार आने से पशुओं का इलाज घर बैठे ही किया जा सकता है.
पशु को बुखार आने पर करें कुछ घरेलू उपाय
—50 ग्राम नमक लेकर इसे तवे पर डालकर तब तक गर्म करें जब तक इसका रंग भूरा न हो जाए. अब इसमें 10 ग्राम पिसी हुई हल्दी एवं 10 लौंग मिलाकर पीस लें. इस मिश्रण को बुखार से पीड़ित पशु को पेड़े के रूप में पानी में घोलकर पिलाएं.
— ढाई सौ ग्राम गिलोय की बेल को एक लीटर पानी में तब तक उबालें जब तक यह पानी आधा न रह जाए. अब इस पानी को ठंडा कर छान कर बुखार से पीड़ित पशु को पिलाया जए तो पशु के बुखार को कम करने में बहुत लाभदायक सिद्ध होगा.
—पशु को रोज 30 ग्राम खाने का सोडा पानी में घोल कर पिलाने से पशु को बुखार में राहत मिलती है.
लू लगने या हीट स्ट्रोक होने पर घरेलू नुस्खों से उपचार
—200 ग्राम नींवू का रस निकाल लें. अब इसमें 100 ग्राम मिश्री और 50 ग्राम नमक पीसकर मिला लें और तीनों चीजों को एक लीटर पानी में मिला लें. रोज पांच से दस दिन तक हीट स्ट्रोक से ग्रस्त पशु को देने से पशु ठीक तो होगा ही, साथ ही पशु का दूध भी बढ़ जाएगा.
—50 ग्राम आंवला और 50 ग्राम सौंफ लें और उसमें 25 ग्राम नमक मिलाकर इस मिश्रण को अच्छी तरह पीसकर रोज हीट स्ट्रोक से ग्रस्त पशु को दाने में मिलाकर देंगे तो पशु ठीक हो जायेगा.
—शीशम की पत्तियों को पानी में उबालकर उसे ठंडा करलें. इस पानी को पशुओं को पिलाएं तो लू लगने जैसी कंडीशन में पशुओं को बहुत फायदा होगा.
Leave a comment