Home Dairy Dairy: देशी ट्रिक से बढ़ाएं दूध, खर्चा भी बेहद कम
Dairy

Dairy: देशी ट्रिक से बढ़ाएं दूध, खर्चा भी बेहद कम

पशुपालन में दूध बढ़ता है. इससे एनर्जी भी मिलती है.
प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली. पशुपालन में दुधारू पशु की वैल्यू होती है. वहीं अच्छी नस्ल और अच्छी फसल की कहावत पशुपालन में मायने रखती है. हर पशुपालक चाहता है कि उसका पशु अच्छा दूध दें, इसके लिए, अपने पशुओं में दूध बढ़ाने के लिए हर पशुपालक कई तरह के प्रयास करते हैं. ताकि मुनाफा कमा सकें. हरियाणा का एक बहुत ही पुराना फॉर्मूला है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ा सकते हैं. आइये इसके बारे में जानते हैं. बता दें कि अगर इस फॉर्मूले का उपयोग करेंगे तो पशुओं का दूध सौ फीसदी बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही उसका कोई भी कोई भी नुकसान भी नहीं है.

कई लोग पान के अंदर गुलकंद मिलाकर खाते हैं. इसी गुलकंद से पशुओं का दूध बढ़ सकता है. गुलकंद के अंदर गुलाब की पत्तियां, इलायची, शहद और चीनी का इस्तेमाल किया जाता है. इसी को मिलाकर गुलकंद तैयार किया जाता है. गुलकंद को आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं कोई केमिकल नहीं डालना है यह किसी तरीके से नुकसान भी नहीं करेगा.

सारी चीजों को मिलाकर बनाइये फार्मूला: गुलाब की पत्तियां, इलायची, शहद, चीनी इन चीजों को मिलाकर धूप में रख देने से 7 से 10 दिन के अंदर गुलकंद तैयार हो जाता है. गुलकंद तैयार करने के लिए 700 ग्राम गुलाब की पत्तियों लेनी होती है. 20 ग्राम इलायची का हरा वाला ऊपरी हिस्सा. इसमें 2 किलो चीनी और 200 ग्राम अच्छी क्वालिटी का शहद डाल दिया जाए. इन सबको डालकर इनको मिक्स कर दिया जाए और धूप में रख दिया जाए. इससे गुलकंद तैयार हो जाएगा. इससे पशुओं का दूध बढ़ जाएगा. इसका कई और फायदा भी है. पशुओं को अक्सर इंफेक्शन हो जाता है.

जानिए कब खिलाएं: गुलकंद तैयार करने के बाद आपको ये पता होना चाहिए कि किस समय पशुओं को ये खिलाया जाए. ताकि दूध उत्पादन बढ़ जाए. डिलीवरी के बाद पशुओं को गुलकंद खिलाया जाना चाहिए. एक एडल्ट पशु है और वो गाय है तो 200 ग्राम गुलकंद खिलाया जाना चाहिए. भैंस है तो 300 ग्राम खिलाया जाए. सुबह 9:00 बजे के करीब पशुओं को खिलाया जाए. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है की डिलीवरी के 3 दिन बाद पशुओं को गुलकंद खिलाना चाहिए. इस प्रक्रिया को 10 से 15 दिन अपनाना चाहिए. इससे पशुओं का दूध उत्पादन बहुत तेजी के साथ बढ़ जाएगा. पशुओं की योनि से सफेद द्रव जैसा कुछ डिसचार्ज होता है. ये गुलकंद से ठीक हो सकता है. पशुओं का मैला निकलने की प्रक्रिया भी सही से हो जाती है. उनका दूध का उत्पादन बढ़ जाता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

cow and buffalo cross breed
Dairy

Dairy Farming : गाय और भैंस से बाल्टी भर दूध चाहिए, अपने पशुओं को खिलाइये ये दलिया; बढाएं इनकम

पशुओं को सरसों भी भिगोकर खिलाई जाती है. इसके साथ चने आदि...

डॉक्टर शाह ने डेयरी के साथ-साथ डूंगरपुर के किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया
Dairy

Dairy Farming: 94 महिला किसानों को दिया कार्बन क्रेडिट कार्ड, NDDB के अध्यक्ष ने कही ये बात

नई दिल्ली. राजस्थान में जन शिक्षा एवं विकास संगठन (पीईडीओ) से जुड़ी...

Animal Husbandry: Farmers will be able to buy vaccines made from the semen of M-29 buffalo clone, buffalo will give 29 liters of milk at one go.
Dairy

Cabinet approves implementation of revised RGM with enhanced allocation

New Delhi: The Union Cabinet, chaired by the Prime Minister Shri Narendra...

सामान्य तौर पर गाय ढाई से 3 वर्ष में और भैंस तीन से चार वर्ष की आयु में प्रजनन योग्य हो जाती हैं. प्रजनन काल में पशु 21 दिनों के अंतराल के बाद गाभिन करा देना चाहिए.
Dairy

Cabinet approves Revised National Program for Dairy Development

It is intended to help farmers gain better access to markets, to...