Home पशुपालन Animal News: पशुओं के वैक्सीनेशन को लेकर क्या आपके दिमाग में चल रहे हैं ये सवाल, यहां पढ़ें इसके जवाब
पशुपालन

Animal News: पशुओं के वैक्सीनेशन को लेकर क्या आपके दिमाग में चल रहे हैं ये सवाल, यहां पढ़ें इसके जवाब

Animal Fodder, pashudhan beema yojana, uttar pradesh raajy raashtreey pashudhan mishan,
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. पशुपालन में पशुओं की हैल्थ एक ऐसा मसला है, जिससे हर पशुपालक का सामना होता है. अगर पशु की हैल्थ खराब हो जाए तो सबसे ज्यादा इसका असर पशुओं के उत्पादन पर पड़ता है. अगर उत्पादन कम हो गया है तो डेयरी व्यवसाय में फायदे की जगह नुकसान होने लग जाता है. इसलिए जरूरी है कि पशुओं की हैल्थ को सही रखा जाए. एक्सपर्ट कहते हैं कि पशुओं को वैक्सीन के जरिए फिट रखा जा सकता है. इसलिए जरूरी है कि पशुओं का समय-समय पर वैक्सीनेशन कराते रहें. ताकि उन्हें किसी भी बीमारी के खतरे से बचाया जा सके.

बताते चलें कि वैक्सीनेशन को लेकर अक्सर पशुपालकों के मन में कई सवाल चलते रहते हैं. उन्हें सवालों में से कुछ के जवाब यहां इस आर्टिकल में दिए जा रहे हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्नः टीके को बर्फ से भरे बक्से में रखकर न लाने पर क्या हम पशु को टीका लगवाने की अनुमति दे सकते हैं?
उत्तर :
कभी नहीं, क्योंकि भारतीय मौसम के तापमान पर टीका खराब हो जाता है और पशु को सुरक्षा देने में ये कारगर साबित नहीं होता है.

प्रश्नः कौन से पशुओं को हम टीका नहीं लगवा सकते ?
उत्तर :
बीमार पशुओं को टीका नहीं लगवाना चाहिए. ब्याने के एक माह तक वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए. वहीं बछड़ियों को 3-4 माह तक टीका नहीं लगवाना चाहिए.

प्रश्न: क्या गाभिन गाय (पशु) को टीका लगवा सकते हैं ?
उत्तर :
हां, गाभिन पशु को टीका लगाने में कोई नुकसान नहीं है. फिर भी, गाभिन पशु को गर्भ के अंतिम माह में टीका लगाने से बचाना चाहिए क्योंकि पशु को काबू करने के दौरान उसे और गर्भ में मौजूद बच्चे को नुकसान हो सकता है.

प्रश्नः क्या पशु का एक ही समय में बहुत सी बीमारियों के लिए वैक्सीनेशन किया या कराया जा सकता है ?
उत्तर :
हां, इंसानों और कुत्तों में लंबे समय से अनेक रोगों के लिए संयुक्त टीका का उपयोग किया जाता रहा है. इसी तरह गाय और भैंस में भी एफएमडी, एचएस व बीक्यू के लिए संयुक्त टीका अब उपलब्ध है.

प्रश्नः किसी पशु को पागल कुत्ते के काटने पर हमें क्या करना चाहिए ?
उत्तर :
तुरंत घाव को 5-10 मिनट तक साफ नल से बहते पानी से घोएं. यदि नल न हो तो जख्म के ऊपर मग से पानी गिराएं. जख्म को साधारण नहाने के साबुन से धीरे-धीरे धोएं. जख्म के ऊपर टिंक्चर आयोडीन लगाएं और पशु को पास के पशुचिकित्सालय में डॉक्टर को दिखाएं.

प्रश्न: किसी पशु को सांप के काटने पर हमें क्या करना चाहिए ?
उत्तर :
जहां पर सांप ने काटा है उससे 3-4 इंच ऊपर बैन्डेज बांध दें ताकि उससे आगे रक्त की आवाजाही रूक जाए. जिस स्थान पर सांप ने काटा है वहां पर ब्लेड से एक छोटा सा चीरा लगाएं और रक्त को बहने दें. जख्म को साबुन-पानी की धार से साफ करें और पशु चिकित्सक को तुरंत बुलाएं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

goat farming
पशुपालन

Goat Farming: देश के इस हिस्से में बहुत है बकरे के मीट की डिमांड, जानें क्या है प्लान

100 किसानों ने भाग लिया था. जिसमें किसानों को बकरी से जुड़ी...