Home पशुपालन Animal Husbandry: बेमौसम बारिश में पशुओं को हो जाता है लंगड़ा बुखार, यहां पढ़ें क्या है इलाज
पशुपालन

Animal Husbandry: बेमौसम बारिश में पशुओं को हो जाता है लंगड़ा बुखार, यहां पढ़ें क्या है इलाज

Foot-and-mouth disease, lameness disease, black quarter disease, strangulation disease, hemorrhagic septicemia, HS, live stock, live stock animals, animal husbandry, animal husbandry, animals sick in rain
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पशुपालन करने वाले किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या बेमौसम होने वाली बारिश में पशुओं को होने वाली बीमारी है. खासतौर दुधारू पशुओं को कई बार ऐसी बीमारियां लग जाती हैं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पशु पालक को कितना बड़ा नुकसान होता होगा. इस सीजन में खासतौर से लंगड़ा बुखार भी इस तरह की एक बीमारी है जो पशुओं को बे मौसम बारिश की वजह से होती है. ये बीमारी बहुत ही खतरनाक और जानलेवा होती है.

लंगड़ा बुखार की बात करें तो यह बे मौसम होने वाली बीमारी है. बारिश के दिनों में मिट्टी के जरिए होती है. इस रोग के पीछे का कारण मिट्टी में पैदा होने वाला जीवाणु है. इस संक्रमण को क्लोस्ट्रीडियम चौवाई कहा जाता है. खतरनाक बात ये है कि ये काफी वक्त तक मिट्टी में जीवित रह सकते हैं और गीली मिट्टी की वजह से पशुओं में किसी भी घाव के जरिए फैलते हैं. आमतौर पर ये रोग 6 से 24 महीने की उम्र के मवेशियों में होता है.

यहां पढ़ें इस बीमारी के लक्षण
पशु को जब लंगड़ा बुखार हो जाता है तो उसके शरीर का तापमान 107 डिग्री तक पहुंच जाता है. इस दौरान पशु खाना-पीना बिल्कुल ही छोड़ देता है. वहीं पशुओं के अगले या पिछले पैरों में सूजन आ जाती है. जिसकी वजह से यह लंगड़ाकर चलने लगते हैं. यही वजह है कि इसे लंगड़ा बुखार भी कहा जाता है. पशु के पैरों में बहुत ज्यादा दर्द भी होता है. वहीं लंगड़ा बुखार होने के बाद कई बार पशुओं की दो या तीन दिन बाद मौत हो जाती है.

कैसे किया जाए इलाज
लंगड़ा बुखार एक ऐसा रोग है, जिसके होने की वजह पशुओं को नुकसान होता है. इसका उपचार करना थोड़ा मुश्किल भी है. एक्सपर्ट कहते हैं कि पशु पलकों के पास इस रोग से पशुओं को बचाना ही सबसे बढ़िया विकल्प होता है. इसके अलावा अगर पशु को रोग हो जाता है तो सूजन अधिक हो जाती है. ऐसे में पशुओं को चीरा लगाकर राहत दिलाई जा सकती है. इसके अलावा कई बार पशुओं को कुछ दवाई भी दी जाती है. ताकि उन्हें दर्द से राहत मिले और इस रोग से छुटकारा मिले. हालांकि इससे बचने का सबसे बेहतर उपाय यह है कि इस रोग को लग नहीं ना दिया जाए.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जैसे बच्चा बाहर आ जाए, उसे पशु को चाटने देना चाहिए. जिससे उसके शरीर में लगा श्लेषमा सूख जाए. जरूरत हो तो साफ नरम तौलिया से बच्चे को साफ कर दीजिए.
पशुपालन

Animal Husbandry: गर्भ के समय कैसे करें पशुओं की देखभाल, जानिए एक्सपर्ट के टिप्स

जैसे बच्चा बाहर आ जाए, उसे पशु को चाटने देना चाहिए. जिससे...

सफेद कोट का रंग होता है. नर में चेहरे, गर्दन और पिछले पैरों पर लंबे बालों का गुच्छा होता है.
पशुपालन

Assam Hill Goat: असम की पहचान है ये पहाड़ी बकरी, जानिए इसकी खासियत और ये जरूरी बात

सफेद कोट का रंग होता है. नर में चेहरे, गर्दन और पिछले...

गंभीर दस्त से पीड़ित भैंस को अक्सर अंत शीला पोषण की आवश्यकता होती है. किसी अन्य जानवर के रुमेन ट्रांसपोर्टेशन उन जानवरों के लिए सहायक हो सकता है जिन्हें खाना नहीं दिया गया है. या जो अनाज की अधिकता जैसे विशाल अपमान का सामना कर रहे हैं.
पशुपालनसरकारी स्की‍म

Green Fodder: यूपी में पशुओं के लिए चारा उत्पादन बढ़ाने को सरकार चला रही है ये योजना

जो खेती योग्य भूमियों से भिन्न प्रकार की भूमियों में जैसे बंजर...