नई दिल्ली. बकरी पालन एक बेहतरीन काम है और इससे आपको खूब कमाई हो सकती है. इसे कम लागत में कहीं भी आसानी के साथ किया जा सकता है. बकरी पालन में जितनी कमाई आपको बकरियों से होती है. उतनी ही बकरी के बच्चों से भी हो सकती है. बकरी के बच्चे जब फार्म में पैदा होते हैं तो यह बकरी पालन के काम में मुनाफे को दोगुना कर देते हैं. इसलिए जरूरी है कि बकरी के बच्चों की खास तरह से देखभाल की जाए उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न आए वह बीमार न पड़ें और उनकी अच्छी ग्रोथ हो तभी फायदा दोगुना मिलेगा.
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कई बार बकरी पालकों से कुछ गलतियां हो जाती हैं और वो बकरी के बच्चे को ओवर फीडिंग करा देते हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि ऐसा करने से बकरी के बच्चे की ग्रोथ होगी. जबकि इससे बकरी के बच्चे बीमार पड़ने लगते हैं. कभी भी बकरी के बच्चों को ओवर फीडिंग नहीं करना चाहिए, नहीं तो इसका उल्टा रिएक्शन हो जाता है.
वजन के मुताबिक दस फीसदी दूध पिलाएं
बकरी के बच्चे को जितनी जरूरत है, उतनी ही फीडिंग करानी चाहिए और शुरू में उन्हें दूध पिलाना बेहतर होता है. बकरी के बच्चे कितना दूध पिलाया जाए, इस बात की जानकारी हर बकरी पालन को होनी चाहिए. एनिमल एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आप बकरी पालन के काम में नए हैं तो पुरानी बकरी पालक से इस बारे में जानकारी ले सकते हैं. या ट्रेनिंग लेकर भी इसकी जानकारी कर सकते हैं कि बकरी के बच्चों को कितना दूध पिलाया जाए. क्योंकि इस बात की अगर आपको जानकारी नहीं है तो फिर नुकसान हो सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक बकरी के बच्चों को उनके वजन का 10 फीसदी फीडिंग करनी चाहिए. इससे उनकी ग्रोथ अच्छी होती है.
इतना पिलाएं बकरी के बच्चे को दूध
दस फीसदी फीडिंग कराने का मतलब यह है कि अगर बकरी के बच्चे का वजन 4 किलोग्राम है तो आप उसे 400 ग्राम दूध पिला सकते हैं. इससे ज्यादा दूध पिलाने का मतलब है कि ओवर फीडिंग. वहीं इसमें यह भी ध्यान देने वाली बात है कि दूध को एक साथ न पिलाएं. बल्कि 200 ग्राम सुबह में और 200 ग्राम शाम में पिलाएं. एक साथ पिला देने पर भी ओवर फीडिंग हो जाएगी. इससे बकरी के बच्चों को दस्त की शिकायत हो सकती है और फिर इसके चलते उनकी मौत भी हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि उन्हें ओवर फीडिंग से बचाया जाए और जो मानक है, वैसे दूध पिलाया जाए. इसके बाद जैसे-जैसे बकरी के बच्चे का वजन बढ़ तो दूध और ज्यादा पिला सकते हैं. जैसे 5 किलो वजन हो गया है तो 500 ग्राम, 7 किलो वजन हो गया तो 700 ग्राम दूध पिला सकते हैं.
Leave a comment