नई दिल्ली. गोवा में सीएलएफएमए ऑफ इंडिया की नई टीम चुन ली गई है. गैर-लाभकारी संगठन और पशुधन उद्योग की “वन वॉयस” का प्रतिनिधित्व करने वाला शीर्ष चैंबर ने 2024-2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है. 1967 में स्थापित, सीएलएफएमए ने प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए संतुलित पशु पोषण पर ध्यान केंद्रित करते हुए पशुपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है. 20 सितंबर 2024 को, सीएलएफएमए ऑफ इंडिया की नई प्रबंध समिति और पदाधिकारियों ने चुनाव के बाद आधिकारिक तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. नए अध्यक्ष नर्चर टेक्नोलॉजी के प्रबंध निदेशक दिव्य कुमार गुलाटी बने हैं.
स्वास्थ्य सेवा, पोषण और खाद्य उद्योग में 30 से अधिक वर्षों का अमूल्य अनुभव रखने वाले दिव्या कुमार गुलाटी सीएलएफएमए को अपने अगले अध्याय में ले जाने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. भारतीय झींगा पालन में प्रोबायोटिक संस्कृति के अग्रणी और टिकाऊ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी के चैंपियन के रूप में दिव्या कुमार गुलाटी के पास उद्योग मानकों को बदलने वाले इनोवेटिव सॉल्यूशन पेश करने का एक शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है. उन्होंने पारंपरिक आयुर्वेदिक हर्बल सामग्री के साथ आधुनिक तकनीकों को मिलाने की उनकी क्षमता ने पोल्ट्री और डेयरी फार्मिंग में बेहतरीन रिजल्ट दिए हैं.
ये लोग बनाए गए उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष के तौर पर 12 से अधिक वर्षों दिव्य कुमार गुलाटी ने भारत के सीएलएफएमए के भीतर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. सरकारी संबंधों को नेविगेट करने में उनकी भागीदारी और विशेषज्ञता का हर किसी ने लोहा माना है. खासतौर से मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के साथ, उन नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जो फायदा पहुंचाती हैं. बता दें कि उपाध्यक्ष के तौर सुमित सुरेका, शिवशक्ति एग्रो (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, नवीन पसुपार्थी, नंदा फीड्स प्राइवेट लिमिटेड, अभय पारणेकर, गोदरेज टायसन फूड्स लिमिटेड और अभय शाह, स्पेक्टम्स इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के नामों का एलान हुआ है.
अन्य पदों और सदस्य के लिए कौन-कौन चुना गया
मानद सचिव के पद निसार एफ मोहम्मद तटीय निर्यात निगम को चुना गया है. वहीं कोषाध्यक्ष के तौर आर रामकुट्टी, निस्विन एंटरप्राइजेज, तत्काल पूर्व अध्यक्ष, सुरेश देवड़ा, एसए फार्माकेम प्राइवेट लिमिटेड का के नाम का ऐलान किया है. सदस्य के तौर पर रजनीश के आर झा, बलराम भट्टाचार्य, विजय डी. भंडारे, डॉ. प्रशांत शिंदे, डॉ. सैकत साहा, कैप्टन. (डॉ.) एवाई राजेंद्र, अनुश्रव गुलाटी, डॉ. देवेन्द्र हुडा, डॉ. विजय मखीजा, केए सुजीत चंदन, अनिल एम, आर. लक्ष्मणन और जेसन जॉन को चुना गया है.
Leave a comment