Home career Bank of Baroda: बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो जल्द करें आवेदन, ​बचा है सिर्फ दो दिन का समय
career

Bank of Baroda: बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो जल्द करें आवेदन, ​बचा है सिर्फ दो दिन का समय

animal news
बैंक आफ बड़ौदा में निकली है भर्ती.

नई दिल्ली. क्या आप भी बैंक में नौकरी की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑफिस असिस्टेंट के 500 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप चाहते हैं कि बैंक में अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाए तो फिर देर न करिए इन पदों के लिए आवेदन आज ही कर दीजिए. क्योंकि अब आवेदन करने के आखिरी तारीख में ज्यादा समय नहीं बचा है. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 मई 2025 है.

जानकारी के लिए बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति देश के किसी भी राज्य में की जा सकती है. बता दें कि कई राज्यों में भर्ती होना है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार, झारखंड, पंजाब, राजस्थान समेत अन्य राज्य इसमें शामिल हैं. इन पदों के लिए नौकरी की अगर इच्छा रखते हैं तो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 10वीं पास होना होगा. साथ ही स्थानीय भाषा में प्रवीणता होनी चाहिए. तभी आवेदन कर पाएंगे.

कितनी लगेगी आवेदन फीस
इस सरकारी नौकरी को पाने वालों 19 हजार 500 से 37 हजार 815 रुपए सैलरी प्रति महीना मिलेगी. नौकरी के लिए वही आवेदन कर पाएगा जिसकी न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 26 वर्ष से कम हो. आयु सीमा की गणना 01 मई 2025 के हिसाब से होगी. आवेदन शुल्क की बात की जाए 600 रुपए है. वहीं एससी / एसटी वर्ग एवं दिव्यांगों और महिलाओं के लिए 100 रुपए देना होगा. चयन के लिए ऑनलाइन टेस्ट देना होगा. वहीं दस्तावेज सत्यापन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट (bankofbaroda.in) पर जाएं. होमपेज पर ‘करियर’ विकल्प पर क्लिक करें. नये पेज पर ‘Recruitment of Office Assistant (Peon)… नोटिफिकेशन पर क्लिक करें. नये पेज पर नोटिफिकेशन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसे अच्छी तरह से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें. अब पिछले पेज पर वापस आए और ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें. नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें और कैप्चा भरकर नीचे नीले रंग के बॉक्स में ‘रजिस्टर’ विकल्प पर क्लिक कर दें. इसके साथ ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.

फिर ये काम जरूर करें
रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा. अब पिछले पेज पर वापस आएं. लॉगइन करने के लिए ‘लॉगइन इफ ऑलरेडी रजिस्टर्ड’ विकल्प पर क्लिक करें. अब लॉगइन करें. नये पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा. इसमें मांगी गई जानकारी एक-एक कर दर्ज कर दें. अब मांगे गए दस्तावेज की पीडीएफ फाइल अपलोड कर दें. अंत में आवेदन-पत्र को कैप्चा भरने के बाद सब्मिट कर दें। इसके साथ ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

career

BPSC Job News: बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली 1250 पदों पर वैकेंसी, पढ़ें डिटेल

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र सीमा 20 से 22...

career

Job: 7 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की होगी भर्ती, यहां पढ़ें डिटेल

उसके पास 50 फीसद मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री और भारतीय...

career

Career: इंस्पायर अवॉर्ड्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, अब 12वीं तक के स्टूडेंट्स कर सकेंगे आवेदन

इससे पहले सिर्फ 10वीं तक के स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन करते थे....