नई दिल्ली. पशुपालन में पशुपालकों को अक्सर एक समस्या का सामना करना पड़ता है कि जब उनका पशु खाना पीना छोड़ देता है. कई बार पेट के अंदर इंफेक्शन होने की वजह से ऐसा होता है. अगर पशु खाना पीना छोड़ दे तो इसका बेहद ही नुकसान होता है. एक तो पशु कमजोर हो जाता है. दूसरा उसका दूध उत्पादन भी घट जाता है. अगर पशु ज्यादा कमजोर हो गया तो उसे बीमारियां लगने का भी खतरा होता है. इसलिए जब भी पशु कम खाना-पीना खाना छोड़ दे तो तुरंत इसका इलाज कराना चाहिए.
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि अगर पशु खाना-पीना कम कर दे तो यह गंभीर संकेत भी हो सकते हैं. इस वजह से पशु चिकित्सक से मिलकर पशु के बारे में बातचीत करना चाहिए और हो सके तो उसका तुरंत इलाज कराना चाहिए. कई बार इन्फेक्शन की वजह से ऐसा होता है. हालांकि कई देसी उपाय भी हैं, जिनका इस्तेमाल करके पशु की इस समस्या को खत्म किया जा सकता है. इस देसी उपाय के आजमाने से अगर पशु के पेट में इंफेक्शन होगा तो वह भी खत्म हो जाएगा और पशु भरपूर तरीके से खाने-पीने लगेगा.
नींबू का अचार है फायदेमंद
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि पशु को जब इंफेक्शन हो जाए या फिर उसके पेट में गर्मी हो जाए तो पशु खाना बिल्कुल ही बंद कर देता है. इससे पशु को नुकसान होने का खतरा रहता है. क्योंकि पशु जो चारा-पानी खाता-पीता है उसी से उसे दूध बनता है और अगर पशु खाएगा ही नहीं तो दूध उत्पादन कैसे होगा. इस समस्या के देसी हल की बात की जाए तो सिर्फ चीनी और नींबू के अचार से इसका इलाज किया जा सकता है. इन दोनों चीज को मिलाकर पशु को देने से पेट के इंफेक्शन गर्मी दूर हो जाएगी और पशु को खाने पीने लगेगा. इसको देने का तरीका भी जानना बेहद जरूरी है.
सेट हो जाएगा पशु का लीवर
कई बार पशुपालन में जब इस तरह की समस्या आती है तो पशु को 250 ग्राम चीनी काफी काम करेगी. इसके लिए जो घर में इस्तेमाल करने वाली चीनी है, उसी चीनी को ले लें, लेकिन ध्यान दें कि चीनी हार्ड होनी चाहिए. वहीं नींबू का अचार भी लेना होगा, इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और किसी अखबार में यह सादे पेपर में लपेट दें. अगर सादे पेपर में लपेटते हैं तो ज्यादा बेहतर है. इस चीज को लपेटकर इसकी खुराक बनाकर पशु को खिला दें. इसे उसका लीवर सेट हो जाएगा और पशु हर चीज खाने लगेगा, जो आप उसे खिलाएंगे वो खाएगा और पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करेगा.
Leave a comment