Home career GBC: यूपी में पशुपालन और डेयरी सेक्टर में होगा करोड़ों का निवेश, पढ़ें इसका क्या-क्या फायदा मिलेगा
career

GBC: यूपी में पशुपालन और डेयरी सेक्टर में होगा करोड़ों का निवेश, पढ़ें इसका क्या-क्या फायदा मिलेगा

GBC 4.0 in up
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे जिले चंदौली में पशुपालन और डेयरी प्रोजेक्ट में करोड़ों के निवेश होने जा रहा है. इससे न सिर्फ पशुपालन और डेयरी सेक्टर को मजबूती मिलेगी. जबकि इससे जुड़े किसानों की आय भी बढ़ेगी. दावा किया जा रहा है कि इस निवेश से 29241 लोगों को रोजगार भी मिलेगा. चंदौली में 57 निवेशक 23457.57 करोड़ के निवेश के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी जीबीसी 4.0 में शामिल होंगे. चंदौली में सबसे ज्यादा निवेश 15590 करोड़ डिपार्मेंट आफ एडीशनल सोर्सेस आफ एनर्जी में आया है.

29 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को लखनऊ में जीबीसी का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर जनपदों में भी कार्यक्रम होंगे. लखनऊ में 10 करोड़ के ऊपर वाले 15 निवेशक और शेष चंदौली जिला पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे का कहना है कि 23457.7 करोड़ का निवेश धरातल पर उतर रहा है. जेबीसी 4.0 में 57 निवेदक शामिल होंगे. इसमें 10 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले 15 निवेदक लखनऊ में बाकी चंदौली में उपस्थित होंगे. उन्होंने बताया कि इस निवेश से न सिर्फ किसानों की आय में जबरदस्त इजाफा होगा, बल्कि 29 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा, जो अच्छा कदम है.

पशुपालन और डेयरी विभाग में कितना होगा निवेश
जीबीसी 4.0 में करोड़ों का निवेश होगा. इसमें जिन विभाग में निवेश होगा उसमें कृषि विभाग में 1.73 करोड़, पशुपालन विभाग में 8 करोड़, सहकारिता विभाग में 30.48 करोड़, डेयरी विकास विभाग को 11.64 करोड़ होगा. इसके अलावा ऊर्जा की अतिरिक्त स्रोत विभाग 15590 करोड़, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग 4.75 करोड़, एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन विभाग 220.54 करोड़, हथकरघा और कपड़ा विभाग 50.8 करोड़, बागवानी विभाग 26.32 करोड़, तकनीकी शिक्षा 19.6 करोड़, पर्यटन विभाग 10 करोड़ और यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण में सबसे ज्यादा 7484.38 करोड़ रुपये का निवेश होना है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock animal news
career

Entrance Exam: HAU के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारियां पूरी, इस डेट पर होगी परीक्षा, पढ़ें डिटेल

इस परीक्षा के लिए यूनिवर्सिटी समेत हिसार शहर में 12 परीक्षा केन्द्र...