नई दिल्ली. राजस्थान में पर्यांवरण, वन्य जीव संरक्षण और पशु कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी संगठन वर्ल्ड द्वारा सोमवार को पशुपालन और पशु कल्याण जागरूकता माह के अवसर पर पशुपालन निदेशक तथा राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आनंद सेजरा को सम्मानित किया. संगठन की ओर से ने उन्हें वर्ल्ड एनिमल वेलफेयर अवार्ड से नवाजा गया है. वर्ल्ड संगठन के निदेशक, भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड, के प्रतिनिधि तथा राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य एडवोकेट मनीष सक्सेना ने पशुपालन डायरेटर डॉ. सेजरा को शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र दिया.
आपकी जानकारी के लए बता दें कि डॉ सेजरा को पशु कल्याण के क्षेत्र में असाधारण, सेवाएं, अनुकरणीय नेतृत्व और उत्कृष्ट योगदान के लिए यह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2025 दिया गया है. संगठन पिछले 25 सालों से ये अवार्ड देता आ रहा है और ये सम्मान जीव जंतु कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोागों को पशु कल्याण के क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने के लिए दिया जाता है.
सहयोग के लिए विभाग हमेशा तैयार है
डॉ. आनंद सेजरा ने वर्ल्ड संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संगठन वर्षों से पशुओं के कल्याण के लिए पूरे समर्पण और ईमानदारी से काम कर रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि संगठन की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी और इस सफर में विभाग किसी भी तरह के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा. उन्होंने संगठन को शुभकामना देते हुए कहा कि जीव जंतु कल्याण के क्षेत्र में यह संगठन अपनी पूरी तैयारी और निःस्वार्थ भाव से काम करता रहे और उनके संरक्षण संवर्द्धन में अपना सक्रिय योगदान देता रहे.
33 साल से कर रहे हैं काम
वर्ल्ड संगठन के निदेशक मनीष सक्सेना ने बताया कि डॉ. सेजरा पिछले 33 वर्षों से बिना किसी स्वार्थ भाव से समर्पण के साथ पशु कल्याण के क्षेत्र में काम करते चले आ रहे हैं. डॉ. सेजरा एक कुशल प्रशासक के रूप में राज्य सरकार को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. पशु कल्याण के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को देखते हुए उनका चयन प्रतिष्ठित वर्ल्ड एनिमल वेलफेयर अवार्ड के लिए किया गया है. वो इस सम्मान के हकदार थे. गाौरतलब है कि कि वर्ल्ड संगठन द्वारा देश में जीव जंतु कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोागों को पशु कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों और सराहनीय सेवाओं के लिए पिछले 25 वर्षों से वर्ल्ड एनिमल वेलफेयर अवार्ड द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. इससे पहले भी संगठन ने कई लोगों को सम्मानित किया है.
Leave a comment