Home पशुपालन Animal Husbandry: इस तरीके से पशुओं को गर्मी से बचाएं, फार्म के अंदर इस खास चीज को लगाएं
पशुपालन

Animal Husbandry: इस तरीके से पशुओं को गर्मी से बचाएं, फार्म के अंदर इस खास चीज को लगाएं

मिशन का उद्देश्य किसानों की इनकम दोगुनी करना, कृषि को जलवायु के अनुकूल बनाना, धारणीय और जैविक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना है.
प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली. गर्मी का आगाज लगभग हो चुका है और अब तो तेज गर्म हवाएं भी चलने लगी हैं. इससे पशुओं को कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं पशुओं को गर्मी की वजह से हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, कम दूध का उत्पादन और प्रजनन क्षमता में कमी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. जिसका सीधा सा मतलब है कि पशुपालन में पशुपालकों को भारी नुकसान हो सकता है. अगर पशु दूध उत्पादन कम करता है तब भी नुकसान होता है और प्रजनन में कमी आती है तब भी नुकसान होता है. इसलिए पशुओं को गर्मियों से बचाना बेहद जरूरी होता है.

गर्मी से बचाने के लिए कूलर आदि की व्यवस्था भी करनी पड़ती है. वहीं बहुत से पशुपालक पंखा वगैरह भी लगते हैं. डेयरी फॉर्म को ऐसी जगह पर बनाया जाता है जहां, पर पेड़ की छाव रहे. ताकि सूरज की गर्मी का एहसास कम हो सके. हालांकि कुछ और तरीका भी है, जिससे फार्म के अंदर गर्मी को कम किया जा सकता है.

फार्म में लगवाएं फॉगर किट
आप अपने फार्म में पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए फॉगर किट का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसको फार्म के अंदर लगा सकते हैं. कई तरह की फॉगर किट मार्केट में उपलब्ध है जिनको ऑन करके आप पशुओं को राहत दे सकते हैं. फॉगर किट तो इस तरह का भी उपलब्ध है कि ऑटोमेटिक मोड पर चलता है, आप चाहें जितनी देर फॉगर किट ऑन रहेगा, उसके बाद वह ऑटोमेटिक ऑफ हो जाता है. जब टेंपरेचर सही हो जाता है तो फॉगर किट अपने आप ही बंद हो जाते हैं. इससे पशुओं को राहत मिलती है. फॉगर किट डेयरी फार्म के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. क्योंकि जहां ज्यादा गर्मी पड़ती है, खासतौर से भैंस के लिए यह बेहद ही इफेक्टिव है. क्योंकि भैंस को काली चमड़ी की वजह से गर्मी सहन करने में दिक्कत आती है.

दूध उत्पादन पर नहीं पड़ता है असर
फॉगर किट का फायदा यह है कि इसको लगाने के बाद उसमें से पानी की फुहार निकलती रहती है, जिससे पशुओं को ठंड महसूस होती है और किट में कई जगह पर नोजल लगाया जाता है और पूरे फॉर्म के अंदर पाइप लगा दिया जाता है. ऊपर से छोटी-छोटी पानी की फुहरा गिरती रहती है और पशुओं को ठंड महसूस कराती है. जबकि इसका फायदा यह भी है कि फॉगर किट से डेयरी फार्म भी गीला नहीं होता ना ही आपको सफाई का झंझट रहता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर फॉगर किट को गर्मी लगा देते हैं तो पशु दूध उत्पादन कम नहीं करता है. पशु जितना ठंड में दूध का उत्पादन करते हैं, उतना ही उत्पादन उनसे गर्मी में भी मिलता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मिशन का उद्देश्य किसानों की इनकम दोगुनी करना, कृषि को जलवायु के अनुकूल बनाना, धारणीय और जैविक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना है.
पशुपालन

Cow Farming: गोमूत्र-गोबर और इन चीजों की मदद से यूपी सरकार पैदा करेगी रोजगार, पढ़ें क्या है प्लान

जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. इसलिए अब डायबिटीज...

Animal Husbandry: Milk animals can become sick in extreme cold, adopt these methods to protect them from diseases.
पशुपालन

Animal Husbandry News: पशुपालन को मिला कृषि का दर्जा, पशुपालकों को मिलेंगे ये बड़े फायदे

चिकन की डिमांड पूरी करने के लिए 25 हजार ब्रॉयलर, मुर्गी अंडे...

ppr disease in goat
पशुपालन

Goat: बकरियों को चारा उपलब्ध कराने में आती हैं ये रुकावटें, पढ़ें यहां

बताया कि बकरियाँ सामान्यत बेकार पड़ी जमीन, सड़क के किनारे नदी व...