नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग में पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए पशुपालक भाई कई कोशिश करते हैं. क्योंकि पशु जब दूध का उत्पादन कम करता है तो इससे डेयरी फार्मर को नुकसान होता है. इसी वजह से पशुपालक भाई हमेशा इस कोशिश में रहते हैं कि कैसे पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ाया जाए. कई बार पशु अपनी क्षमता के मुताबिक भी दूध उत्पादन नहीं करता है तो ऐसे में उसे कुछ ऐसी चीजें खिलाई जाती हैं जिससे वह अपनी क्षमता के मुताबिक दूध का उत्पादन करने लगे. ये बात फैक्ट है कि अगर दूध उत्पादन पशु कम कर देता है तो डेयरी फार्मिंग में फायदे की जगह नुकसान ही नुकसान होता है.
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि जब पशु दूध का उत्पादन कम करता है तो इसका मतलब यह है कि वह जितना खा पी रहा है, उसका रिजल्ट सामने नहीं आ रहा है. जबकि पशुपालकों को पशुओं को खिलाना ही पड़ता है, लेकिन कुछ कमी की वजह से दूध उत्पादन कम हो जाता है. इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे फार्मूले के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे पशु का दूध उत्पादन बढ़ जाएगा और उसका थन बड़ा और मजबूत हो जाएगा.
आंवले में चुकंदर और एलोवेरा मिलाएं
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि अगर पशु का अडर मजबूत होता है तो इससे पशु की कीमत भी ज्यादा होती है. वह देखने में भी अच्छा लगता है जबकि वह दूध उत्पादन भी ज्यादा करता है. आंवल के साथ दो चीजों को देने से नेचुरल तरीके से पशु का अडर बड़ा करा सकते हैं और इसे दूध उत्पादन भी ज्यादा होगा. इसके लिए सबसे पहले आंवल को ले लें और उसकी चटनी को बना लें. आप आंवला 300 ग्राम से 500 ग्राम तक ले सकते हैं. इसके अलावा आप 200 ग्राम एलोवेरा, 200 ग्राम चुकंदर की चटनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इन सब चीजों को मिलाकर अगर एक दिन के गैप आप पशु को रात में देना शुरू कर देते हैं तो इससे पशु का अडर मजबूत होगा और पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करेगा.
नमक को भी मिला लें
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि जिस पशु का अडर नहीं बन रहा है. इन तीनों चीजों को देने से नेचुरल तरीके से बनने लगेगा. आमतौर पर होता ये है कि पशुपालक भाई केमिकल का इस्तेमाल करते हैं. जिसका नुकसान भी होता है. जबकि इसका कोई नुकसान नहीं होता है. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि इस खास चीज को डिलीवरी होने से 2 महीना पहले देना शुरू करना चाहिए. हर दिन रात के समय इसको खिलाना चाहिए और आप चाहे तो एक दिन छोड़कर भी इसे खिला सकते हैं. इसके अंदर नमक भी मिला दें. ताकि इस चीज का टेस्ट और बेहतर हो जाए.
Leave a comment