नई दिल्ली. डेयरी व्यवसाय में गाय-भैंस जितना ज्यादा दूध देती है, पशुपालक को फायदा उतना ज्यादा होता है. इसलिए हमेशा ही पशुपालक इस कोशिश में रहते हैं कि वो अपने बाड़े में पाली जाा रही गाय और भैंस से ज्यादा से ज्यादा दूध हासिल कर सकें. इसके लिए पशुपालक अपने पशुओं को कई चीजें खिलाते हैं. उनके फीड पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. यही वजह है कि पशुपालन में तकरीबन 70 फीसदी तक खर्च फीड पर ही आता है. इसलिए पशुओं को ऐसा फीड दिया जाना चाहिए, जिससे दूध का भी ज्यादा उत्पादन हो और उसपर लागत भी कम आए. इसके लिए जरूरी है कि घर पर ही फीड तैयार कर लिया जाए.
डेयरी एक्सपर्ट का कहना है कि अगर घर पर फीड तैयार किया जाता है तो बाजार से खरीदने की तुलना में यह सस्ता पड़ता है. हालांकि इसको तैयार करने के लिए अतिरिक्त श्रम की जरूरत भी पड़ती है, लेकिन इससे फायदा ज्यादा होता है. क्योंकि घर पर तैयार किये गये फीड को खाने से दूध उत्पादन भी बेहतर होता है. क्योंकि पशुपालक हमेशा ही इसमें अच्छी गुणवत्ता वाले सामान का इस्तेमाल करते हैं. जिससे डेयरी व्यवसाय में फायदा भी ज्यादा होता है. इसलिए कई बार एक्सपर्ट घर पर ही फीड तैयार करने की सलाह देते हैं. अगर आप भी घर पर ही गाय-भैंस के दूध बढ़ाने वाली फीड तैयार करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है इसे आखिरी तक जरूर पढ़ें.
इन चीजों से तैयार होता है फीड
गाय और भैंस का दूध बढ़ाने की फीड तैयार करने के लिए सबसे पहले 40 किलो गेहूं लेना चाहिए. गेहूं को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लेना चाहिए और इसे तैयार करने के लिए एक कपड़े पर गेहूं को पलट देना चाहिए. इसके बाद इसमें 10 किलो सरसों को मिलाया जा सकता है. फिर इसमें 15 किलो चना भी मिल दें. बेहतर दूध उत्पादन के लिए पशुपालक इसके अंदर मक्का का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्पेशल फीड में 15 किलो मक्का डाल दें और इसमें 3 किलो मेथी भी डाली जानी चाहिए और 10 किलो बिनौला भी शामिल करना भी न भूलें.
जानें कितना मिलाना चाहिए मिनरल मिक्सचर
वहीं स्पेशल फीड में 15 किलो सोयाबीन भी मिलाई जानी चाहिए और फिर इसे अच्छी तरह से मिला देना चाहिए. ताकि जितना भी सामान अभी तक उसमें डाला गया, वह पूरी तरीके से एक दूसरे में मिल जाए. इसके बाद इसमें डेढ़ किलो नमक डाला जाता है. जिससे पशुओं को खाने में स्वाद आता है. वहीं इसके अंदर डेढ़ किलो मिनरल मिक्सचर भी मिलना चाहिए. इन सारे मिक्सचर को मिलने के बाद एक बार फिर से अच्छी तरीके से सभी को मिक्स कर लें और उसके बाद अगर घर पर ही आटा चक्की है तो उसमें से पीसकर पशुओं को दिया जा सकता है. जिससे दूध उत्पादन बढ़ जाएगा.
Leave a comment