नई दिल्ली. केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकार समय-समय पर किसानों को फायदा पहुंचाने के मकसद से कई तरह की स्कीम चलती रहती है. सरकार की कोशिश होती है कि किसान योजनाओं का फायदा उठाकर अपनी कृषि और ज्यादा फायदेमंद बनाएं और इसको करते रहें. वहीं पशुपालन के लिए भी तमाम योजनाएं चलाई जाती हैं. बतात चलें कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए एमपी किसान नाम का एक पोर्टल शुरू किया गया है. जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर किसान तमाम योजनाओं का लाभ ले सकते हैं.
एमपी सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्य के तमाम किसानों को अब बीज वितरण योजना, सिंचाई उपकरणों में सब्सिडी का फायदा भी इसी पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करने पर ही मिलेगा. किसानों को चाहिए कि वह www.com mp.gov.in की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा लें. मध्य प्रदेश सरकार की ओर कहा गया है कि इस पोर्टल को किसानों की सुविधा के लिए ओपेन किया गया है. अगर किसान इसपर रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं तो फिर योजनाओं का फायदा नहीं मिल सकेगा.
इन दस्तावेजों को जमा करना होगा
वहीं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसान चाहें तो नजदीकी एमपी ऑनलाइन सुविधा केंद्र पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं और इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. रजिट्रेशन कराने के लिए किसानों को सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना होगा और वेबसाइट खोलने के बाद होम पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन होते ही तमाम जरूरी दस्तावेज भरकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. किसानों से अपील भी की गई कि वो जल्द से जल्द आवेदन कर लें. बता दे कि किस का आधार कार्ड किस की जमीन से संबंधित जानकारी किस की समग्र आईडी और जाति प्रमाण पत्र जैसी जानकारी इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान देनी होती है.
रजिस्ट्रेशन करना बेहद है जरूरी
आवेदक अगर एससी और एसटी वर्ग से हैं तो उसे जाति प्रमाण देना अनिवार्य है. किसानों को इस बात का भी ध्यान देना होता है कि पोर्टल पर जहां किसान पंजीकरण फार्म दिखता है वहां पर दो विकल्प दिखाई देते है. बता दे कि पोर्टल में किसी भी एक माध्यम पर क्लिक करके किसान अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसके लिए उन्हें आधार नंबर या जमीन की कागजात से पंजीकरण करना होगा. जो किसान इस साल किसी विभाग की योजना का फायदा उठाना चाहते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. क्योंकि ऑनलाइन पोर्टल एमपी किसान पर अपना आवेदन दर्ज करने पर ही किसी भी तरह की योजना का फायदा होगा. अगर कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करता तो उसे योजनाओं का फायदा नहीं मिलेगा इसलिए रजिस्ट्रेशन करना बेहद ही जरूरी है हो जाता है.
Leave a comment