Home डेयरी Milk Production: पशु को हफ्ते में तीन बार खिलाएं ये खास चीज, बढ़ जाएगा दूध उत्पादन
डेयरी

Milk Production: पशु को हफ्ते में तीन बार खिलाएं ये खास चीज, बढ़ जाएगा दूध उत्पादन

डॉक्टर मोहन यादव की सरकार अब दूध इकट्ठा करने की क्षमता को बढ़ा रही है. संगठित क्षेत्र में दूध संकलन को 50 लाख लीटर प्रतिदिन किया जाएगा.
प्रतीकात्मक फोटो: Livestockanimalnews

नई दिल्ली. हर पशुपालक भाई की यह कोशिश होती है कि उसका पशु ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करे. ताकि उसे डेयरी फार्म में ढेर सारा मुनाफा मिल जाए. इसके लिए वह तमाम कोशिश करते हैं. बावजूद इसके कई बार पशु अपनी क्षमता के मुताबिक दूध का उत्पादन नहीं करता है. जिसके चलते पशुपालन में नुकसान उठाना पड़ जाता है. जब पशु दूध कम देता है तो प्रॉफिट भी कम मिलता है. जबकि लागत उससे ज्यादा हो जाती है. इस वजह से पशुपालक हमेशा ही दूध बढ़ाने को लेकर परेशान रहते हैं कि कैसे उनका पशु ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करे.

अगर आप भी अपने पशु को भरपूर मात्रा में सूखा चारा, हरा चारा व तमाम जरूरी चीजें दे रहे हैं और बावजूद इसके पशु का दूध उत्पादन नहीं बढ़ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी चीज बताने जा रहे हैं, जिनको देने से पशु ज्यादा दूध देने लगेगा और आपके डेयरी फार्मिंग के कारोबार में भी मुनाफा होने लगेगा. आइए तो फिर जानते हैं कि पशु को क्या-क्या दिया जाए जिससे दूध उत्पादन बढ़ जाए.

सही से नहीं पचता है चारा
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर पशु का दूध न बढ़े और उसकी सही से ग्रोथ न हो जबकि आपने भरपूर मात्रा में हरा चारा सूखा चारा उसे दिया है तो इसका मतलब यह होता है कि आपके पशु के शरीर में सही से चारे का पाचन नहीं हो रहा है. यानी पशु सही से चारे को पचाने में नाकामयाब हो रहा है. ऐसी कंडीशन में सबसे पहले काम यह करना है कि पशु के पाचन शक्ति को बढ़ाया जाए. अगर पशु की पाचन शक्ति बढ़ जाएगी तो फिर पशु को जो भी चारा या दूसरे चीजें खाने को दी जाएंगी वह आसानी से पचेंगी. उनके शरीर में अच्छी तरह से लग जाएगा. इसके लिए आप पशु को मीठा सोडा दे सकते हैं. जिससे पशु की पाचन शक्ति बढ़ जाती है.

मीठा सोडा दें और ये भी खिलाएं
मीठा सोडा खिलाने का तरीका है. मीठा सोडा रोज-रोज नहीं खिलाया जा सकता है. मीठा सोडा हफ्ते में तीन बार खिलाना चाहिए और 50-50 ग्राम ही आप पशु को मीठा सोडा खिला सकते हैं. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप हर दिन पशु को मीठा सोडा खिलाते हैं तो इससे पशु को दस्त लगने की समस्या भी हो सकती है. इस वजह से इस हफ्ते में तीन बार खिलाना ही फायदेमंद होता है. वहीं पशुओं को एक मुट्ठी नमक भी जरूर खिलाएं. इससे भी उन्हें फायदा होता है. पशुओं में न्यूट्रिशन की कमी को पूरा करने के लिए पशुओं को मिनरल मिक्सर खिलाएं और दूध बढ़ाने के लिए नियमित रूप से 100 ग्राम कैल्शियम भी पशुओं को देना चाहिए.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

live stock animal news
डेयरी

Milk: दूध की क्वालिटी टेस्ट करने का क्या है सही तरीका, जानें यहां

तमाम टेस्ट से दूध के गुणों के बारे में सही जानकारी की...

Amul Banas Dairy Plant, PM Modi, CM Yogi, Varanasi News
डेयरी

Dairy News: बनास डेयरी ने घटाया फीड का दाम, लाखों पशुपालकों को होगा बड़ा फायदा

एक आंकड़े के मुताबिक बनास डेयरी के इस फैसले से लाखों पशुपालकों...

SNF In Animal Milk
डेयरी

Dairy: इन दुधारू गायों को ज्यादा होता है हीट स्ट्रेस, कैसे बचाएं जानें यहां

इसलिए ऐसी परिस्थितियों में पशुओं को अधिक ऊर्जा एवं प्रोटीन युक्त आहार...