नई दिल्ली. बकरी पालन करके खूब कमाई की जा सकती है. ये बहुत ज्यादा मुनाफा देने वाला कारोबार है. बस जरूरत इस बात की है कि बकरी पालन को सही ढंग से किया जाए. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि बकरी गरीबों की गाय कही जाती है. क्योंकि इस काम को आप कम पूंजी में भी शुरू कर सकते हैं. आप चाहें तो एक दो बकरी से बकरी पालन शुरू करें और बाद में मुनाफा होने पर इसे बढ़ा लें. जब जरूरत हो तो बकरी को बेचकर कमाई कर कर लें. बकरी पालन के कई फायदे होने के बावजूद बकरी पालक इसे करने के बाद इसमें फेल हो जा रहे हैं, उन्हें उतनी कामयाबी नहीं मिल रहा है, जितनी मिलनी चाहिए.
एक्सपर्ट कहते हैं कि गोट फार्मिंग में अगर सफलता हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे जरूरी क्या चीज है इस बात की जानकारी करना हर गोट फार्मर के लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि बकरी पालन की तमाम जरूरतों को पूरा करने के बावजूद कई बकरी पालक अच्छे ढंग से बकरी पालन नहीं कर पाते हैं और इस कारोबार में फेल हो जाते हैं. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि इसकी कई वजह है. ज्यादातर मामलों में खुद की गलती के कारण बकरी पालक बकरी पालन में अपेक्षित कामयाबी हासिल नहीं कर पाते हैं.
इस तरह का बनाएं शेड
बकरी पालन के लिए सबसे जरूरी काम यह है कि एक शेड डिजाइन किया जाए. वहीं शेड इस तरह का डिजाइन किया जाए कि जैसे-जैसे आपके पास बकरा-बकरियों की संख्या बढ़ती चली जाए, उस तरह से आप शेड को भी बढ़ाते चले जाएं और अगर आप पहले वाला शेड हटा देते हैं और नया बनाते हैं तो इससे आपको बहुत पैसों की जरूरत पड़ेगी. इसके चलते बकरी पालन में फायदा नहीं नुकसान भी हो जाएगा. क्योंकि बकरी पालन की लागत बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी और अतिरिक्त बजट की जरूरत होगी. ब्रीड का सेलेक्शन भी बकरी पालन में बेहद ही जरूरी है. बकरी पालन से पहले ब्रीड का सेलेक्शन कर लें कि आप कौन सी ब्रीड पाल रहे हैं. ब्रीडिंग के बारे में भी सोचना होगा. अगर यह दोनों काम कर लेंगे तो बकरी पालन में फेल होने गुंजाइश बहुत कम हो जाएगी.
बीमारियों की जानकारी करना है जरूरी
हर मौसम का मैनेजमेंट अगर बकरी पालक को आता है तो बकरी पालन करने में आसानी होगी. अगर बीमारियों के बारे में पूरी जानकारी है तो भी बकरी पालन में फायदा मिलेगा नहीं तो नुकसान हो सकता है. बरकी पालक बकरियों की बीमारी की पहचान करने में कामयाब हो जाता है तो उसका जनरल ट्रीटमेंट क्या होगा, उसकी जानकारी भी उसे हो जाएगी. इससे बकरी को गंभीर रूप से बीमार होने से बचाया जा सकता है. इसके अलावा बकरियों को कहां से खरीदना है, कैसे खरीदना है और इसे फिर कहां बेचना है, इसकी जानकारी भी होना बेहद ही अहम है. अगर आप इन सब बातों की जानकारी करना चाहते हैं तो बकरी पालन से पहले ट्रेनिंग जरूर ले लें.
Leave a comment