Home सरकारी स्की‍म Fish Farming: मछली पालन में मुनाफा बढ़ाने वाली स्कीम लेकर आई सरकार, पढ़ें डिटेल
सरकारी स्की‍म

Fish Farming: मछली पालन में मुनाफा बढ़ाने वाली स्कीम लेकर आई सरकार, पढ़ें डिटेल

fish farming in cage
Symbolic photo.

नई दिल्ली. मछली पालन के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए बिहार सरकार ने भ्रमण दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत किसान मछली पालन से जुड़ी तमाम अहम जानकारी ग्राउंड पर जाकर ले सकेंगे. इस योजना के तहत मछली किसानों से आवेदन मांगे गए हैं. दरअसल, बिहार सरकार मछली पालन को तकनीकी आधार और आर्थिक तौर पर मजबूती देने की दिशा में इस अहम काम को करने जा रही है. जिससे मछली पालकों को और नए लोगों को मछली पालन की तमाम तकनीक और बारीकियां सीखने को मिलेंगी.

बता दें कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तहत मत्स्य निदेशालय ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भ्रमण दर्शन कार्यक्रम’ शुरू किया है. इस योजना के तहत राज्य के 5,880 मछली किसानों को 294 बैचों में एक दिवसीय तकनीकी भ्रमण पर भेजा जाएगा. हर बैच में 20 किसान को शामिल करने की योजना है.

नई तकनीक सीखने का मौका
सरकार की ओर से बताया गया है कि ग्राउंड लेवल पर आधुनिक तकनीक से रूबरू कराना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है. किसानों को प्रगतिशील मछली क्षेत्रों को देखने का मौका इससे मिलेगा. जिसमें बायोफ्लॉक, रेसवे सिस्टम और एकीकृत मत्स्य पालन जैसी आधुनिक तकनीकों से वो रूबरू हो पाएंगे. यह दौरा एक दिन का होता है, जिसके दौरान किसानों को एक्सपर्ट द्वारा तकनीकी जानकारी दी जाती है. यह कार्यक्रम मछली किसानों को न केवल प्रेरणा देता है, बल्कि उन्हें व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान करता है, जिसे वे अपने तालाबों या जलाशयों में लागू कर सकते हैं.

कैसे मिलेगा योजना का फायदा
इस योजना का हिस्सा बनने के लिए मछली किसानों को मात्र 100 रुपये फीस के तौर पर देना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद निजी, पट्टा या सरकारी तालाबों में मछली पालन करने वाले, विभागीय योजनाओं के लाभार्थी, प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सक्रिय सदस्य, प्रशिक्षित मत्स्य पालक और संभावित नए मछली किसानों को शामिल किया जाएगा. आवेदन https://state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.html](https://state.bihar.gov.in/ahd/CitizenHome.html) वेबसाइट पर जा सकते हैं या नजदीकी मत्स्य कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. पूरी प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और किसान हित में तैयार की गई है.

बिहार को बनाना है मत्स्य पालन का हब
भ्रमण दर्शन कार्यक्रम बिहार के मत्स्य पालन क्षेत्र में क्रांति लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह योजना न केवल मछली उत्पादन को बढ़ाने में मददगार है, बल्कि किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में भी योगदान दे रही है. नई तकनीकों के उपयोग से मछली पालन में लागत कम हो रही है और फायदा हो रहा है. बिहार सरकार का लक्ष्य इस तरह के नवाचारों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाना और राज्य को मत्स्य पालन के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाना है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कम खर्च पर आप कुछ देसी मुर्गियों को पाल सकते हैं. घर का दाना देकर भी इनसे अच्छी आमदनी ली जा सकती है. देश की पांच सबसे अच्छी और मशहूर ब्रीड की जानकारी आपको दे रहे हैं. इनमें शामिल हैं, ब्लैक आस्ट्रोलॉप, रोड आइलैंड रेड, सोनाली, कड़कनाथ और एफएफजी.
पोल्ट्रीसरकारी स्की‍म

Poultry Farming: मुर्गी पालना चाहते हैं तो सरकार करेगी आपकी मदद, जल्द करें आवेदन

जरूरी कागजात में फोटो, आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र,...

langda bukhar kya hota hai
सरकारी स्की‍म

Animal Husbandry: बाढ़ और प्राकृतिक आपदा से पशु की मौत पर सरकार दे रही है मदद, पढ़ें प्रक्रिया

पशु शव पोस्टमार्ट स्थिति में नहीं रहने (कई दिन पुराने होने या...