नई दिल्ली. वैसे तो मछली पालन से लाखों की कमाई की जा सकती है लेकिन सही तरीका नहीं मालूम होने पर नुकसान भी हो सकता है. फिश एक्सपर्ट कहते हैं कि मछली पालन का सही तरीका पता करना बेहद ही जरूरी होता है. तभी फायदा मिलता है. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि मछली पालन का सही तरीका क्या है और इससे कैसे मोटी कमाई की जा सकती है. इससे पहले ये भी जान लें कि एक एकड़ के तालाब में अगर आप फिश फार्मिंग करते हैं तो इससे आपको 5 से 6 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है. जो आगे चलकर और ज्यादा बढ़ सकती है.
अगर आप नए मछली पालक हैं और मान लीजिए आप 4 हजार बीज से मछली पालन की शुरुआत करते हैं तो ये बेहतर रहेगा. इसके बाद आगे चलकर जब आपको मुनाफा होने लगे तो संख्या बढ़ा सकते हैं. एक मछली को लगभग एक केजी तक तैयार करते हैं और इसको मार्केट में 110 रुपए की कीमत मिलती तो आपको इसमें 4 लाख रुपए की कमाई होगी. यहां ये भी जान लें कि एक मछली पर तकरीबन 30 परसेंट का मुनाफा होता है और कई बार मछली 40 फीसदी तक का भी मुनाफा होता है. 30 फीसदी मुनाफे के हिसाब से 1 लाख 20 हजार रुपए का मुनाफा होगा. वहीं 50 हजार बीज से मछली पालन शुरू करते हैं तो आपको लाखों की कमाई हो सकती है.
मुनाफा मिलेगा नुकसान नहीं होगा
फिश एक्सपर्ट कहते हैं कि मछली पालन एक तालाब से शुरू करना चाहिए और इसकी ट्रेनिंग भी ले लेना चाहिए. आमतौर पर शुरुआत में नुकसान भी उठाना पड़ जाता है लेकिन लगातार इसको करने से बाद में फायदा मिलने लगता है. जब नुकसान हो जाता है तो मछली किसान फार्मिंग छोड़ देते हैं, लेकिन उन्हें थोड़े से सब्र की जरूरत होती है. एक बार मछली पालन का सही तरीका जान लेंगे तो फिर मछली पालन में नुकसान का खतरा बहुत कम रहेगा. ये भी हो सकता है कि मुनाफा कम हो लेकिन नुकसान नहीं होगा.
जानें कितना खर्च आता है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक मछली 1 किलो वजन तक तैयार करने में तकरीबन 70 से 75 रुपए खर्च होता है. अगर 50 हजार बीज को से मछली पालन शुरू करते हैं तो इसमें तकरीबन 3 लाख 50 हजार रुपए का खर्च आएगा तो ऐसे में आपके पास इतने पैसे की व्यवस्था भी होनी चाहिए. इसलिए जरूरी है कि चार हजार बीज से फार्मिंग शुरुआत करें. जब आपको मुनाफा मिलता रहे तो आप आगे चलकर मछली का काम और ज्यादा बढ़ा लें. लगातार चार पांच कल्चर करने बाद मछलियों की संख्या भी बढ़ जाएगी इससे आपको मुनाफा भी होने लगेगा.
Leave a comment