नई दिल्ली. अगर आप मीट उत्पादन के लिए बकरी पालन कर रहे हैं तो यहां हम आपको एक ऐसे फार्मूले के बारे में बताएंगे, जिससे आपके बकरे की भूख बढ़ेगी और बकरे को जो कुछ भी खिलाएंगे उसे अच्छे से लगेगा. जिससे वह मोटा—ताजा और तंदुरुस्त हो जाएगा. जिसका फायदा आपको बकरों को बेचते वक्त मिलेगा. अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा और गौर से पढ़ें. ताकि बकरों को भूख बढ़ाने वाले फार्मूले की जानकारी आपको हो जाए. ताकि बकरी पालन में आपको अच्छा खासा मुनाफा मिले.
यहां हम आपको इस खास पाउडर के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आप घर में मौजूद दो सामान से बना सकते हैं. जिसको न सिर्फ बकरे को खिलाया जा सकता है बल्कि बकरी को भी खिलाया जा सकता है. साथ में बकरी के बच्चों को भी खिलाया जा सकता है. सभी की भूख बढ़ाने के लिए ये पाउडर बेहतरीन है. जिसका फायदा कुछ ही दिनों में नजर आने लगता है. शुरुआत में इसे लगातार चार-पांच दिन खिलाया जाता है. फिर हफ्ते में दो बार खिलने से इसका फायदा बना रहता है
कैसे तैयार करना है
इस पाउडर को बनाने के लिए आपको जीरा लेना होगा. इसे बनाने के लिए आप पहले 100 ग्राम जीरा ले लीजिए और फिर उसे अच्छी तरह से भून लीजिए. फिर इसे अच्छी तरह से पाउडर बना लीजिए.
इसके अलावा इस पाउडर में काला नमक भी मिलाएं. काला नमक जो पत्थर नुमा आता है, उसका ही इस्तेमाल करें वह ज्यादा फायदेमंद होता है.
आपको बता दें कि नमक का इस्तेमाल बकरियों के स्वाद अनुसार करना चाहिए. बहुत ज्यादा इसके अंदर नमक का इस्तेमाल नहीं करना है. यानी 100 ग्राम काले जीरे में 20 से 25 ग्राम काला नमक डाला जा सकता है.
अब इसे खिलाने के तरीके की बात की जाए तो आप चाहें तो बकरी के पानी में डाल सकते हैं. या फिर दाने में डालकर खिला दें या फिर चारे में मिलाकर खिलाएं.
इसे खिलाने की बात की जाए तो बहुत ज्यादा नहीं खिलाना है. सिर्फ 4 से 5 ग्राम ही एक बकरे या बकरी को खिलाना है और कुछ ही दिनों में इसका असर नजर आने लगेगा.
निष्कर्ष
यदि आप बकरियों को नमक खिलाते हैं तो वह स्वस्थ रहती हैं. पानी अच्छे से पीती हैं और उनकी पाचन क्रिया बेहतर रहती है. वहीं जीरा भी बकरियों के लिए फायदेमंद है. इसका उपयोग करने से बकरियां बीमार नहीं पड़ती हैं और उनकी भूख भी बढ़ती है.
Leave a comment