Home पशुपालन CIRG: बकरी पालकों के पास गोट फार्मिंग से जुड़ी नई तकनी​क सीखने का है बेहतरीन मौका, पढ़ें डिटेल
पशुपालन

CIRG: बकरी पालकों के पास गोट फार्मिंग से जुड़ी नई तकनी​क सीखने का है बेहतरीन मौका, पढ़ें डिटेल

goat farming cirg
CIRG

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थि​त केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान में 6 मार्च 2024 को एक राष्ट्रीय बकरी मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है. इस मेले में हजारों की संख्या में बकरी पालक एवं किसान भाई देश के विभिन्न क्षेत्र से भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया गया है. जिसमें वो पहुंचकर बकरी पालन से जुड़ी तमाम बारीकियां और नई-नई तकनीकों के बारे में सीखेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि सीआईआरजी में आयोजित होने वाले इस कृषि प्रदर्शनी से बकरी पालकों को काफी फायदा मिलेगा. अधिकारियों ने बकरी पालकों से कहा कि इस ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेकर वो अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं और इसका फायदा उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने में होगा. जिससे वो अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.

ट्रेनिंग कैंप का होगा आयोजन
जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित तकनीकियों का अवलोकन एवं प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के विभिन्न संस्थान अपनी तकनीकियों का प्रदर्शन करेंगे. इस मेले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास कार्य योजना के अंतर्गत एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. जहां गोट फार्मस को ट्रेनिंग दी जाएगी.

बकरी पालकों को मिलेगा ईनाम
इस ट्रेनिंग कैंप में लगभग 1000 किसानों और बकरी पालकों को वैज्ञानिक बकरी पालन के विषय पर जरूरी जानकारी से रूबरू कराएंगे. इस मेले में पशुधन क्षेत्र से जुड़ी प्रौद्योगिकी- पशु आहार पशु चिकित्सा एवं पशु उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी. किसानो द्वारा लाए गए उत्तम नस्लों के बकरियों एवं बकरों को पुरुस्कृत किया जाएगा. अधिकारियों ने बकरी पालकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस मेले का लाभ उठाएं और अपने व्यवसाय में नई तकनीकियों को अपनाकर आमदनी को बढ़ाएं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

exotic cow breeds in india
पशुपालन

Animal Husbandry: कितना और कब खिलाना चाहिए यूरिया वाला चारा, बनाने का तरीका भी जानें

यूरिया घोल को पौधों में पानी देने वाले झारे से फैलाएं और...

livestock animal news
पशुपालन

Animal News: पशु को लग जाय ठंड तो घर पर बनी इस दवा की खिलाएं एक खुराक, तुरंत मिलेगा आराम

इसे अच्छी तरह से कूट लें और फिर बछड़े-बछड़ी वैसे ही खिला...