नई दिल्ली. बकरीद का मौका है और इस दौरान बकरे खूब बिक रहे हैं. खरीदार खासतौर पर मोटे ताजे बकरों को खरीदते हैं और इसका दाम भी अच्छा देते हैं, लेकिन बकरों को मोटा ताजा तैयार करना इतना आसान काम भी नहीं है. इसके पीछे पूरी मेहनत होती है. उन्हें क्या खिलाना चाहिए? कैसा खिलाना चाहिए? इन सब चीजों का ध्यान देना बेहद जरूरी है. एक्सपर्ट का कहना है कि बकरों की अच्छी सेहत के लिए उन्हें दाना मिश्रण के साथ अनाज मिलाकर खिलाना चाहिए. ताकि उनकी ग्रोथ में कोई कमी देखने को ना मिले. अगर बकरों की ग्रोथ अच्छी रहेगी तो फिर इससे फायदा भी ज्यादा मिलेगा.
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है की बकरों को मोटा ताजा करने के लिए उन्हें दाना मिश्रण खिलाना चाहिए. दाना मिश्रण के अंदर मक्का, गेहूं और चना जरूर शामिल करें. इन सब चीजों से पशुओं को तमाम पोषक तत्व मिलते हैं और वह जल्दी से मोटे ताजे हो जाते हैं. इसमें मिनरल मिक्सचर को भी मिलाना ना भूलें और उसके अंदर नमक भी मिलाएं. इसके बाद इन चीजों को जानवरों को खिलाते हैं तो जानवर इसको बड़े ही चाव के साथ खाएंगे और फिर उनकी सेहत भी अच्छी हो जाएगी.
ये खाने से बढ़ता है तेजी से वजन
अगर आप बकरी पालक हैं तो आपको यहां इस बात को जान लेना चाहिए कि बकरों को मक्का गेहूं, चना और मिनरल मिक्सचर खिलाने के कई फायदे हैं. मक्का, गेहूं और चना बकरियों को ऊर्जा और प्रोटीन देता है. जबकि मिनरल मिक्सचर जरूरी खनिजों की पूर्ति करता है. यह संतुलित आहार बकरों को स्वस्थ रखता है और उनकी ग्रोथ और उत्पादन में सुधार करता है. जबकि उन्हें बीमारियों से भी बचाता है. मक्का, गेहूं और चना खिलाने के फायदों की वजह से बकरों की सेहत अच्छी हो जाती है और उसका अच्छा दाम बकरी पालकों को मिलता है. क्योंकि बकरों का दाम अक्सर उनके वजन केे हिसाब से लगता है. जितना ज्यादा वजन, उतना ज्यादा मुनाफा.
बकरी पालन है बेहद फायदेमंद काम
बताते चलें कि बकरी पालन एक बेहतरीन काम है जो बेहद ही कम लागत में कहीं भी आसानी के साथ किया जा सकता है. आप चाहें तो घर के आंगन में और घर की छत पर भी बकरी पालन कर सकते हैं. बकरी साल भर में दो बच्चों को जन्म देती है. इससे आपको अच्छी कमाई होती है. अगर आप बकरी के बच्चों का अच्छी तरह से ख्याल रखते हैं तो आगे चलकर इससे आपको अच्छी कमाई हो सकती है. क्योंकि बकरीद जैसे त्योहार के मौके पर उनकी अच्छी खासी डिमांड रहती है.
Leave a comment