नई दिल्ली. बकरियों की हैल्थ को सही रखने के लिए कई जड़ी—बूटियां हैं, जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे बकरियां बीमार भी नहीं होंगी और फिर उनकी उत्पादकता में भी कमी नहीं आएगी. इसलिए जरूरी है कि इन घरेलू चीजों के बारे में आपको जानकारी हो. पशु और मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार Animal and Fish Resources Department, Government of Bihar के एक्सपर्ट का कहना है कि बकरियों की बेहतर हैल्थ के लिए घरेलू नुस्खे काफी कारगर हैं.
नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियां बकरियों के लिए फायदेमंद हैं. इसका इस्तेमाल संक्रमण को खत्म करने और डीवर्मिंग के तौर पर किया जा सकता है.
हैल्दी का इस्तेमाल
हल्दी भी बकरियों के लिए अच्छा सोर्स है. सूजन और जख्म में हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
गिलोय कब दें
अगर बकरियों को बुखार हो जाए तब गिलोय का इस्तेमाल कर सकते हैं. गिलोय में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की क्षमता होती है.
तुलसी की पत्तियां
तुलसी भी बकरियों के लिए लाभप्रद है. काढ़ा बनाकर बुखार आने में आप तुलसी को दे सकते हैं. सर्दी जुकाम ठीक करने में भी तुलसी बेहद ही मुफीद है.
लहसुन कब खिलाएं
अगर आप बकरियों को लहसुन खिलाते हैं तो इससे पेट के कीड़े खत्म हो जाएंगे सूजन दूर होगी फंगस रोधी भी होता है लहसुन.
इस वक्त अजवाइन और हींग जरूर दें
अजवाइन और हींग बकरियों की गैस और अपच को दूर करने में कारगर है. इसलिए अजवाइन और हींग को खिलाना चाहिए.
इस कंडीशन में लें पशु चिकित्सक की सलाह
कुल मिलाकर यह कहा जाए अगर आप बकरियां में इस तरह की किसी भी परेशानी को देखते हैं तो नीम की पत्तियां, हल्दी, गिलोय, तुलसी, लहसुन, अजवाइन आदि का इस्तेमाल करके उनका इलाज कर सकते हैं. अगर फिर भी आराम ना हो तो पशु चिकित्सा की सलाह लेना भी जरूरी होता है. जिससे बकरियों का समय से इलाज हो जाए और मामला गंभीर न हो.
Leave a comment