Home पशुपालन Goat Farming: बकरे-बकरियों को गेहूं खिलाने में न करें ये चूक, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान, जानें यहां
पशुपालन

Goat Farming: बकरे-बकरियों को गेहूं खिलाने में न करें ये चूक, फायदे की जगह हो सकता है नुकसान, जानें यहां

goat farming
चारा खाती बकरियां

नई दिल्ली. बकरी पालन किया जाए तो यह एक अच्छा व्यवसाय साबित हो सकता है. क्योंकि इसे कम लागत में कहीं भी आसानी के साथ किया जा सकता है. अगर आप चाहें तो दो-तीन बकरियां से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं. हालांकि बकरियों के स्वास्थ्य का सही से ख्याल करना होता है. इसके लिए हर रोज हरा और सूखा चारा दिया जाता है. साथ ही दाना मिश्रण भी देने की जरूरत होती है. दाना मिश्रण के तौर पर बकरियों को मकई, जौ के साथ खली मिलाकर दिया जाता है. क्योंकि इसमें प्रोटीन, विटामिन और खनिज लवण भरपूर मात्रा में होते हैं. जिससे बकरियों की ग्रोथ तेजी के साथ होती है और बकरी पालकों को बेहतर उत्पादन मिलता है.

अगर आपके पास भी बकरी है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि अक्सर बकरी पालन करने वाले गेहूं खिलाते हैं लेकिन इसमें एक गलती कर देते हैं. इससे बकरियों को नुकसान होता है. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं, गेहूं खिलाने में क्या सावधानी बरती जाए.

क्या है गेहूं देने का फायदा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बकरियां और बकरों को गेहूं भी खिलाया जाता है. क्योंकि इसमें कई गुण होते हैं. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि बकरियों को गेहूं खिलाने से उन्हें ऊर्जा मिलती है और अगर उनके अंदर एनर्जी की कमी है तो यह फिर से सही हो जाती है. जबकि बकरियों के पाचनतंत्र को मजबूत करने में भी गेहूं का अहम रोल होता है. अगर आपने दूध उत्पादन के लिए बकरी का पालन किया है तो गेहूं देने से दूध उत्पादन भी बढ़ता है. वहीं बकरियों की हैल्थ में भी सुधार करने का काम गेहूं करता है. बकरियों को गेहूं देने से उनकी प्रजनन क्षमता भी बेहतर होती है. हालांकि बकरियों को धीरे-धीरे आहार में गेहूं को शामिल करना चाहिए और उन्हें संतुलित आहार भी देना चाहिए.

इस तरह से खिलाएं गेहूं
एनिमल एक्सपर्ट यह भी कहते हैं कि बकरियों को गेहूं उबालकर देना चाहिए. इससे कम इस्तेमाल होगा और ज्यादा फायदा मिलेगा. अक्सर पशुपालक भाई बकरी को गेहूं खिलाने में एक चूक कर देते हैं. दरअसल, जानवरों को वह रखा हुआ गेहूं खिला देते हैं. एक्सपर्ट कहते हैं कि कभी भी जानवरों को रखा हुआ गेहूं सीधे नहीं खिलाना चाहिए. क्योंकि जब गेहूं को रखा जाता है तो उसे खराब होने से बचाने के लिए उसमें कुछ दवाएं वगैरह भी मिलाई जाती है. जिसके चलते बकरियां अगर सीधे तौर पर गेहूं खाती है तो उन्हें रिएक्शन भी कर सकता है. इससे उन्हें कई तरह के नुकसान होने हो सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि जब भी बकरियों को रखा हुआ गेहूं खिलाया तो एक बार उसे अच्छी तरह से धो लें और बाद में उसे सुखा लें तब बकरियों को इस खिलाएं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ivri
पशुपालन

Animal News: नेपाल, कतर, श्रीलंका के डॉक्टर बरेली में सीख रहे गाय-भैंस की दिल की बीमारी का इलाज

इस कोर्स में श्रीलंका, नेपाल, कतर, तथा देश के आसाम, दिल्ली, मध्य...

livestock animal news
पशुपालन

Animal News: साल 2030 तक भारत में 300 बेसहारा हाथियों को सहारा देगी ये संस्था, बनाया ये 5 प्लान

बुद्धिमान और सामाजिक जानवर यह हाथी नेत्रहीन, एकान्त जीवन और गंभीर चोटों...