Home पशुपालन Goat Farming: बकरी के बच्चे कैसे होंगे तंदुरुस्त, जन्म से लेकर बड़े होने तक ये सब खिलाएं
पशुपालन

Goat Farming: बकरी के बच्चे कैसे होंगे तंदुरुस्त, जन्म से लेकर बड़े होने तक ये सब खिलाएं

goat baby
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. बकरी पालन करके यदि अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो बकरी के साथ-साथ उनके बच्चों का भी ख्याल रखना चाहिए. बल्कि यह कहा जाए कि बच्चों का ख्याल ज्यादा रखने की जरूरत होती है तो गलत न होगा. क्योंकि मृत्यु दर सबसे ज्यादा बच्चों में ही होती है. समय-समय पर उनका टीकाकरण करना चाहिए. इसके साथ-साथ साफ सफाई का भी ख्याल रखना चाहिए. एक अहम चीज यह है कि बकरी के खान-पान कैसा हो उसे क्या खिलाया पिलाया जाए इस पर भी ध्यान देना चाहिए. इस आर्टिकल में बकरी के बच्चे को कितना खिलाना है और क्या खिलाना है, इस बारे में आपको जानकारी दी जा रही है.

मां के दूध के अलावा कुछ न दें
एक्सपर्ट कहते हैं कि बकरी के बच्चे को कितना भोजन देना चाहिए या उसकी उम्र और वजन और पोषण पर निर्भर करता है. नवजात बकरी के बच्चे को पहले दिन में मां के दूध के अलावा कुछ भी नहीं देना चाहिए. क्योंकि मां का दूध उसके लिए पूरी तरह से पौष्टिक होता है और उसकी पाचन क्रिया में मदद करता है. जन्म से लेकर 2 महीने तक शुरुआत में बकरी के बच्चे को मां के दूध के अलावा कुछ भी नहीं देना चाहिए. मां का दूध उनका प्राथमिक आहार होना चाहिए और जो सभी आवश्यक पोषण पर तत्व प्रदान करता है.

चारा कब से खिलाएं और क्या खिलाएं
2 महीने से 3 महीने तक की उम्र के बाद आप बकरी के बच्चे को धीरे-धीरे सामान्य आहार देना शुरू कर सकते हैं. इसमें घास, अनाज, बकरी का चारा शामिल हो सकता है लेकिन इसे कम मात्रा में दिया जाना चाहिए धीरे-धीरे बढ़ाना चाहिए. 3 महीने से उससे अधिक उम्र के बाद आप बकरियों के बच्चे को सब तरह के आहार दे सकते हैं. जैसे खाने योग्य गेहूं, मक्का, सोयाबीन, भोजन और विशेष रूप से पशु चारा, इससे उनके विकास और वजन बढ़ाने में मदद मिलेगी. एक्सपर्ट कहते हैं कि बकरी के बच्चे को हमेशा नया आहार खिलाना चाहिए. चारे में बकरी के बच्चे को अल्फला घास, चारागाह घास, सूखी घास आदि खिलाएं. दाने में बकरी के बच्चे को अनाज, मक्का, गेहूं और मूंगफली आदि देना चाहिए.

बच्चा कमजोर हो तो क्या दें
यदि बकरी का बच्चा कमजोर है तो बच्चे को संतुलित चारा एवं अन्य पोषक तत्वों के साथ-साथ नियमित रूप से उचित मात्रा में खनिज लवण भी देना चाहिए. कमजोर बकरी के बच्चों को कैल्शियम प्रोटीन की दवा भी देनी चाहिए. जिससे बच्चा तंदुरुस्त बने. चारे में पेड़ के पत्ते अंगूर सूखी घास और अनाज की थोड़ी मात्रा होनी चाहिए. जबकि दाने में दलिया, मूंगफली, मक्का और गेहूं देना चाहिए.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

livestock
पशुपालन

Animal Husbandry: पशुओं के लिए क्यों जानलेवा है ठंड, क्या-क्या होती हैं दिक्कतें, पढ़ें यहां

ये ठंड के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं. इसलिए इनका ख्याल रखना...

livestock animal news
पशुपालन

Fodder Maize: पोल्ट्री और एनिमल फीड की ताकत बनेगी मक्का की ये वैराइटी, पढ़ें इसकी खासियत

अफ्रीकी लंबा मक्का एक हरा चारा फसल है जो अपने उच्च शुष्क...