Home डेयरी Dairy Farming: हार्ट के लिए फायदेमंद… बकरी दूध के ये पांच फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे दीवाने
डेयरी

Dairy Farming: हार्ट के लिए फायदेमंद… बकरी दूध के ये पांच फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे दीवाने

sojat goat breed
सोजत बकरियों की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. बकरी के दूध को किसी वरदान से कम नहीं आंकना चाहिए. ये दवा के रूप में भी काम करता है. हालांकि लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है, इस वजह से बहुत से लोग इसे पीना पसंद नहीं करते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से डेंगू के बुखार के दौरान इस दूध की अहमियत का पता हर किसी को चल गया है. अक्सर लोग बकरी के दूध में हल्की सी दुर्गंध के कारण भी इसे पीने से मना करते हैं. हालांकि इस गंध का मतलब यह कतई नहीं है कि बकरी का दूध खराब है. दरअसल बकरियां हर तरह की घास, अनाज और जड़ी बूटियां खाती हैं. जिसके कारण उनके दूध में हल्की सी गंध आ जाती है लेकिन यह दूध दवा से काम नहीं है. वहीं बकरी के दूध में कई पोषक तत्व होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक हैं. बकरी के दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन डी और अन्य खनिज तत्व होते हैं. ये तत्व हड्डियों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए कैल्शियम की भरपाई करने में मददगार साबित होते हैं. बकरी के दूध में विटामिन डी और कैल्शियम का संयोजन हड्डियों की उचित स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होता है. इसके अलावा यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और खून में प्लेटलेट्स काउंट्स को बढ़ाने में भी मदद करता है.

पोषक तत्वों से है भरपूर
बकरी के दूध के पहले फायदे की बात की जाए तो, बकरी का दूध पोषक तत्वों से भरपूर भोजन है. जिसमें उच्च स्तर की प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन बी2 और विटामिन डी होते हैं. यह पोषक तत्व स्वस्थ हड्डियों, मांसपेशियों की में इजाफा और समग्र स्वास्थ्य के लिए बेहद ही जरूरी होते हैं.

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है
बकरी की दूध में उच्च स्तर से सेलेनियम और जस्ता की मात्रा होती है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली के को बढ़ावा देने में मददगार साबित होते हैं. आवश्यक खनिज होते हैं. सेलेनियम और जिंक एंटीऑक्सीडेंट हैं, जो शरीर को मुक्त कणों से बचाने में मदद करते हैं जो आपकीी कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

दिल के लिए फायदेमंद है
रिसर्च से ये साबित हो चुका है कि बकरी के दूध में मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो हृदय के लिए बेहद ही फायदेमंद साबित हो सकती है. मैग्नीशियम हृदय की धड़कन को बनाए रखने में मदद करता है. इसके अलावा डॉक्टरों का मानना है कि इसमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है, जिस वजह से दिल और धमनियों के बीच भी बहुत फायदेमंद हो सकता है.

हड्डियों को करता है मजबूत
बकरी के दूध का प्रतिदिन सेवन करने से हड्डियों को फायदा पहुंचता है. वैज्ञानिक रिसर्च से यह साबित हो चुका है कि बकरी के दूध का सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं. दूध को कैल्शियम का अच्छा स्रोत माना गया है. इस वजह से कुछ मात्रा में मैग्नीशियम और फास्फोरस की भी होती है. यह तीनों मिलकर हड्डियों को स्वस्थ एवं मजबूत रखने में कारगर साबित होते हैं.

पचाना भी असान होता है
बकरी के दूध का एक फायदा यह भी है कि उनसे बनने वाली खाने की चीजों को पचाने में आसानी होती है. बकरी के दूध में पाए जाने वाला प्रोटीन, गाय के दूध से मिलने वाले प्रोटीन के मुकाबले जल्दी पच जाता है. इसके अलावा गाय के दूध में लैक्टोज अधिक और बकरी के दूध में लैक्टोज काम होते हैं, जो पचाने आसान हो जाता है और इससे पेट के स्वस्थ रखने में भी मदद मिलती है.

Written by
Livestock Animal News Team

Livestock Animal News is India’s premier livestock awareness portal dedicated to reliable and timely information.Every news article is thoroughly verified and curated by highly experienced authors and industry experts.

Related Articles

हरित प्रदेश मिल्क प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन सदस्यों को बोनस का तोहफा दिया जा रहा है.
डेयरी

Dairy Animal: ठंड में दूध उत्पादन नहीं होगा कम, यहां जानें क्या करें

नई दिल्ली. अभी पूरी तरह से ठंड पड़ना भी शुरू नहीं हुई...

डेयरी

Dairy: सागर ऑर्गेनिक प्लांट की हुई शुरुआत, स्वदेशी उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा, पढ़ें अन्य फायदे

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुजरात के...

डेयरी

Dairy Sector: भारत और न्यूजीलैंड की साझेदारी से डेयरी सेक्टर को मिले ये तीन बड़े फायदे, पढ़ें यहां

नई दिल्ली. राष्ट्रीय डेयरी बोर्ड NDDB और इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड के चेयरमैन...