नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में डेयरी व्यवसाय करने वाले पशु पालकों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की ओर से सोमवार को बजट पेश किया गया है. जिसमें राज्य के पशुपालकों के लिए बड़ा ही अहम और फायदा पहुंचाने वाला ऐलान किया गया है. इससे अब डेयरी फार्मिंग का काम करने वाले किसानों का मुनाफा बढ़ जाएगा. जिससे उनका डेयरी फार्मिंग का काम और अच्छा हो जाएगा. इस फैसले के बाद डेयरी फार्मर को ज्यादा फायदा होगा. दरअसल, सरकार ने गाय और भैंस के दूध पर समर्थन मूल्य सपोर्ट प्राइज बढ़ा दी है.
सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा दूध उत्पादन करने के लिए वैसे भी पशुपालकों की मदद करती है. ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान पशुपालन का काम करें और उनकी इनकम दोगुनी हो सके. बावजूद इसके पशुपालन के काम में किसानों को गाय बगाहे नुकसान भी होता है. खासतौर पर जब पशुपालन की लागत बढ़ती है और दूध उत्पादन की कमी होती है. ऐसे में पशुपालकों को नुकसान होता है वहीं दूध का वाजिब दाम न मिलना भी डेयरी फार्मर्स के लिए चिंता का विषय रहा है.
पशुपालकों को इस इस फैसले से मिलेगा फायदा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को अपना तीसरा बजट पेश किया है. हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में पेश किया जा रहे बजट में उन्होंने ऐलान किया कि गाय और भैंस के दूध पर समर्थन मूल्य यानी सपोर्ट प्राइज बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले वित्त वर्ष के लिए गाय के दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को हमारी सरकार ने बढ़ाने का फैसला किया है. ताकि डेयरी फार्मिंग का काम करने वाले किसानों को ज्यादा फायदा हो और उन्हें उत्पादित दूध का मुनासिब दाम मिल सके. इससे पशुपालकों का फायदा होगा और उनकी लागत बढ़ती है तो बढ़ाए गई सपोर्ट प्राइज से उन्हें नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी.
2 रुपए प्रति लीटर की मिलेगी अतिरिक्त मदद
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से गाय और भैंस के समर्थन मूल यानी सपोर्ट प्राइज में 6 रुपए का इजाफा किया गया है. सरकार ने कहा कि इसका बाजार की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. गाय के दूध का समर्थन मूल्य 45 रुपए से बढ़ाकर 51 रुपए हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से कर दिया गया है. वही भैंस के दूध का समर्थन मूल्य 55 रुपए था, अब इसे बढ़ाकर 61 रुपए करने का ऐलान कर दिया गया है. सरकार की ओर से पशुपालकों के हित में एक और अहम बड़ा फैसला लिया गया है. सरकार ने दूर दराज के क्षेत्र में दूध ले जाने पर 2 प्रति लीटर अतिरिक्त मदद देने का भी ऐलान पेश किए गए बजट में किया है.












