Home पशुपालन Buffalo Diet: ज्यादा दूध और अच्छी हेल्थ के लिए भैंस को कितना दाना मिश्रण देना चाहिए, जानें यहां
पशुपालन

Buffalo Diet: ज्यादा दूध और अच्छी हेल्थ के लिए भैंस को कितना दाना मिश्रण देना चाहिए, जानें यहां

animal husbandry
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. संतुलित आहार उस भोजन को कहा जाता है कि जो किसी भी पशु की 24 घंटे की तमाम जरूरत को पूरी करता है. इसमें राशन में कार्बन वसा और प्रोटीन आदि कको विशेष अनुपात में शामिल किया जा सकता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि संतुलित राशन मिश्रण में उसकी मात्रा मौसम, पशु के वजन और उत्पादन क्षमता के आधार पर रखा जाना चाहिए. भैंस 24 घंटे में जितना भोजन ग्रहण करती है. वही राशन कहलाता है भैंस को 24 घंटे में जितने पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, अगर पशुपालन में उसे नहीं दिया तो इसका असर उत्पादन और भैंस की सेहत पर भी पड़ता है.

क्योंकि देश में पशुपालन तेजी के साथ बढ़ रहा है और यह किसानों को जबरदस्त फायदा भी पहुंचा रहा है. देश भर में किस पशुपालन की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं. सरकार भी पशुपालन को बढ़ावा देने और यह किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए कई योजनाएं चलाती है. हालांकि पशुपालन में इस सबके बावजूद अगर पशुपालक को फायदा उठाना है तो सबसे अहम और जरूरी चीज यह है कि पशु को किस तरह का भोजन दें. अगर अच्छा भोजन दिया जाए तो पशु की जरूरत पूरी होगी और अच्छा उत्पादन करेंगे. इस आर्टिकल में हम दाना मिश्रण के फायदे और क्वालिटी के बारे में आपको बता रहे हैं.

खल खिलाने का क्या है फायदा
एक्सपर्ट के मुताबिक पशु को दिया जाने वाला चारा स्वादिष्ट व पौष्टिक हेाना चाहिए. इससे पशु उसे चाव के साथ खाते हैं. ये भी ख्याल रखें कि ज्यादा पाचक हो. ताकि डाइजेशन की प्रॉब्लम पशुओं को न हो. अकेले खल, बिनौला या चने से यह सस्ता पड़ता हैं अच्छी बात ये है कि इससे पशुओं का स्वास्थ्य ठीक रहता है. बीमारी से बचने की क्षमता प्रदान करता हैं. दूध व घी में भी बढ़ोत्तरी करता है. भैंस ब्यांत नहीं मारती. भैंस अधिक समय तक दूध देते हैं. इसके अलाा कटडे या कटड़ियों को जल्द यौवन प्रदान करता है. इसलिए पशुओं को ये खिलाना बहुत ही अहम है.

संतुलित दाना मिश्रण कितना खिलायें
दूध देने वाली भैंस को कितना दाना दें
हर दूध देने वाली भैंस के लिए 2 लीटर दूध के पीछे 1 किलो दाना देना चाहिए.
गाभिन गाय या भैंस के लिए
6 महीने से ऊपर की गाभिन गाय या भैंस को 1 से 1.5 किलो दाना प्रतिदिन फालतू देना चाहिए.
बछड़ेया बछड़ियों के लिए
1 किलो से 2.5 किलो तक दाना प्रतिदिन उनकी उम्र या वजन के अनुसार देना चाहिए.
बैलोंके लिए
खेतों में काम करने वाले भैंसों के लिए 2 से 2.5 किलो प्रतिदिन बिना काम करने वाले बैलों के लिए 1 किलो प्रतिदिन.
नोट करने वाली बात ये है कि जब हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो तो पहले बताई गई दाना की मात्रा में 1/2 से 1 किलो तक घटाया जा सकता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

exotic cow breeds in india
पशुपालन

Animal Husbandry: कितना और कब खिलाना चाहिए यूरिया वाला चारा, बनाने का तरीका भी जानें

यूरिया घोल को पौधों में पानी देने वाले झारे से फैलाएं और...

livestock animal news
पशुपालन

Animal News: पशु को लग जाय ठंड तो घर पर बनी इस दवा की खिलाएं एक खुराक, तुरंत मिलेगा आराम

इसे अच्छी तरह से कूट लें और फिर बछड़े-बछड़ी वैसे ही खिला...

Foot-and-mouth disease, lameness disease, black quarter disease, strangulation disease, hemorrhagic septicemia, HS, live stock, live stock animals, animal husbandry, animal husbandry, animals sick in rain
पशुपालन

Animal Husbandry: चारे की कमी होने पर पशुओं को क्या-क्या खिलाया जा सकता है, इन 6 प्वाइंट्स में पढ़ें

गोखरू के पौधे हरी एवं मुलायम अवस्था बेहद पौष्टिक होती है. जिन...