नई दिल्ली. अक्सर कमजोरी की वजह से पशु दूध का उत्पादन उतना नहीं कर पाते, जितनी उनकी क्षमता होती है. जिसके चलते डेयरी व्यवस्था में फायदा नहीं हो पाता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आपका पशु कमजोर है और वो दूध उत्पादन भी ज्यादा नहीं कर पा रहा है तो आप घर के बने देसी टॉनिक से उसे तंदुरुस्त कर सकते हैं. वहीं इससे पशु ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करने लगेगा. इस देसी टॉनिक की खास बात ये भी है कि इसका रिजल्ट सिर्फ 10 दिनों के अंदर ही नजर आने लगेगा.
अगर आप का भी पशु कमजोर है और वह दूध का उत्पादन नहीं करता है तो घर पर देसी टॉनिक बनाकर उसे पिलाएं. जिससे वो तंदुरुस्त भी हो जाएगा और उसका दूध उत्पादन भी बढ़ जाएगा. इसके अलावा अगर पशु दुबला-पुतला नजर आ रहा है, उसकी हड्डियां नजर आ रही हैं और उसकी भूख भी नहीं बढ़ रही है तो भी उसे इस देसी टॉनिक को दिया जा सकता है. जिसको पीने के बाद जरूर फायदा मिलेगा.
इन सामग्री की पड़ेगी जरूरत
इसे आप लीवर टॉनिक भी बोल सकते हैं. इसे बहुत ही आसानी से घर पर बना सकते हैं और मात्र 10 खुराक में 10 दिन में पशु का दूध बढ़ जाएगा. पशु कायदे से चारा खाएगा और इसके बाद दूध भी देगा. हालांकि इसे बनाने और पशु को देना का भी अपना तरीका है. जब इन दोनों चीजों को फॉलो किया जाएगा तो इससे फायदा मिलेगा. बनाने के लिए इसमें सामग्री के तौर पर मुलेठी, सौंफ, हरण, हल्दी, काला नमक, पानी, मिश्री और गुड़ का इस्तेमाल होता है. गर्मी में मिश्री और ठंड में गुड़ इस्तेमाल होगा. बाकी सामग्री हर सीजन के लिए ठीक है.
इस तरह से बनाएं टॉनिक
देसी टॉनिक बनाने के लिए 200 ग्राम मुलेठी ले लें. इसमें 250 ग्राम सौंफ डालें, 250 ग्राम आंवला, 100 ग्राम हरण, 100 ग्राम हल्दी और 200 ग्राम काला नमक इसमें मिला दें. इन सबको मिक्स करके पाउडर बना लें और उनकी 10 खुराक बना लें. इसके बाद 1 लीटर पानी गर्म कर लें और उसमें इस मिश्रण को डाल दें. अच्छी तरह से इसे चला लें. जब पानी आधा रह जाय तो इसे नीचे उतर लें. अगर गर्मी का मौसम है तो इसमें आप 500 ग्राम मिश्री मिला सकते हैं. अगर ठंड का मौसम है तो मिश्री की जगह आप इसमें गुड़ मिला दें. सिर्फ 10 खुराक खिलाने के बाद ही इसका असर दिखने लगेगा.
Leave a comment