Home मछली पालन Fish Farming: फिश फार्मिंग से होगी बंपर कमाई, कैसे बनाएं अच्छा तालाब, एक्सपर्ट से जानिए सुझाव
मछली पालन

Fish Farming: फिश फार्मिंग से होगी बंपर कमाई, कैसे बनाएं अच्छा तालाब, एक्सपर्ट से जानिए सुझाव

जीरा डालने से पहले और चूना डालने के बाद खाद का प्रयोग करें.
प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली. मछली पालन देश के किसानों को अच्छा व्यवसाय दे रहा है. किसान भाई एक अच्छे तालाब में छह तरीके की मछलियों को पाल सकते हैं. इन मछलियों के व्यापार से अपनी कमाई के साधन को दो से चार गुना बढ़ा सकते हैं. मछली पालने के लिए कई बार एक गड्ढा बनाकर उसे तालाब का रूप दे देते हैं. लेकिन बाद में ये पता लगता है कि मछलियां मरना शुरू हो गई और उन्हें सीजन पर बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है. जैसे हमें आक्सीजन की आवश्यकता पड़ती है, ठीक उसी प्रकार मछलियों को भी आक्सीजन की जरूरत होती है. एक अच्छे तालाब में आक्सीजन मिले और मछलियों को फूड के बाद रेस्ट मिले ये बहुत जरूरी है.

तालाब कैसा होना चाहिए, कितने आकार का होना चाहिए. तालाब का निर्माण कब करना चाहिए और इसमें दिशा कैसी रखनी चाहिए. आइये हम आपको एक्सपर्ट के माध्यम से पूरी जानकारी यहां देते हैं. एक अच्छा तालाब अच्छे मछली पालन में मदद करता है.

एक्सपर्ट की बताई विधि से बनाएं तालाब
तालाब का निर्माण में कॉस्मेटिक और पॉलिथीन सीट के प्रयोग में बहुत अधिक लागत आ जाती है. जिससे मुनाफा नहीं हो पाता है. एक्सपर्ट का कहना है कि तालाब का निर्माण करते समय जगह का चयन बहुत मायने रखता है. तालाब निर्माण की लंबाई की दिशा पूरब से पश्चिम की तरफ हो। तालाब के उपर कभी भी बड़े पेड़ नहीं लगाएं, नहीं तो सन लाइट और आक्सीजन की प्रॉब्लम हो जाती है. जिससे प्रोडक्शन प्रभावित होता है.

नर्सरी तालाब का भी करें निर्माण
आप अगर एक अच्छा मछली पालक बनना चाहते हैं, तो आप एक मैन तालाब के साथ नर्सरी तालाब का निर्माण रखें. मछली के बीज का निर्माण लगातार नहीं होता है. मई से जुलाई के बीच करीब तीन महीने तक बीज बनता है. मछली पाल में जो सबसे अधिक उत्पादकता मिलती है. वो हॉफ एयरलिंग. जब छोटे से निकालकर बड़े तालाब में बीज डालते हैं, तो वहां बड़ी तेजी से ग्रोथ होता है.

ऐसे बनाएं अच्छा तालाब
तालाब की खुदाई के बाद जून के पहले सप्ताह में एक एकड़ एरिया में तीस से चालीस किलोग्राम पत्थर चूने का प्रयोग करें. फिर तीन से चार दिन बाद 30 से 32 कुंतल प्रति एकड़ गोबर का प्रयोग करें और आधा मीटर पानी भर कर दस दिनों के लिए छोड़ दें. कुछ दिनों बाद आहार बन जाता है और तालाब हरा हो जाता है. फिर तालाब में पानी भर दें और मछली बीज को छोड़ दें.

Related Articles

जब पूरी जानकारी होगी तो नुकसान का चांसेज कम होगा और इससे मुनाफा ज्यादा होगा. इसलिए अगर आप मछली पालन करना चाहते हैं तो जरूरी है कि मछली को खाना खिलाया जाता है उसकी जानकारी तो कम से कम कर लें.
मछली पालन

Fisheries: मछली पालन में इन गलतियां बचें, मिलेगा अच्छा उत्पादन

नई दिल्ली. सरकार मछली पालन को बढ़ावा देने का काम कर रही...

formalization of the unorganized part of fisheries sector by providing work based digital identity to fishers
मछली पालन

Fisheries: मछलियों की जल्दी ग्रोथ के लिए अपनाएं ये तीन फार्मूला

वहीं फीड देने के दौरान इसकी टाइमिंग पर भी ध्यान देना ज्यादा...

livestock animal news
मछली पालन

Fisheries: मछली पालन के लिए ऐसे करें तालाब की तैयारी, पढ़ें तरीका

फायदा ये है कि इससे तालाब के अंदर से बीमारियां फैलाने वाले...

जीरा डालने से पहले और चूना डालने के बाद खाद का प्रयोग करें.
मछली पालन

Fisheries: ठंड में मछली पालक कर लें ये इंतजाम, मछलियों को कैसे रखें हैल्दी

मछलियों को सूरज की रोशनी की जरूरत होती है. इसका भी ख्याल...