नई दिल्ली। अगर आप भी डेयरी या पशुपालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. अगर आप डेयरी के लिए लोन लेते हैं तो आपको यह लोन बिना किसी गारंटी के भी मिल सकता है. साथ ही आपको सरकार द्वारा दी गई सब्सिडी भी मिल सकती है. ये सब्सिडी 50 प्रतिशत तक की भी हो सकती है. हम आपको बताएंगे कि आपको पशुपालन या डेयरी लोन के लिए क्या करना होगा.
पशुपालन या डेयरी लोन के लिए आवेदन कैसे करना है और इस आवेदन में बैंक की कुछ शर्ते भी होती हैं वह क्या-क्या शर्ते हैं वह भी हम आपको बताते हैं. अगर डेयरी बिजनेस शुरू करने वाले ये सभी शर्तों के बारे में जानकारी रखेंगे तो बड़ी आसानी से लोन मिल जाएगा.
बैंक से लोन पास कराने के लिए क्या-क्या दस्तावेज आपको लगाने होते हैं वह भी हम आपको बता रहे हैं. पशुपालन या डेयरी के लिए आपको अधिकतम कितना लोन मिलता है या मिल सकता है, सब्सिडी कितनी मिलती है, इस सब्सिडी को कैसे प्राप्त करना है, लोन पास कैसे करवाना है यह सारी चीज आप यहां पर जानिए. गाय या भैंस पालने के लिए शेड लगाने के लिए भी आप लोन लेना चाह रहे हैं तो वह भी आपको मिल सकता है.
बैंक कैसे देते हैं लोन सबसे पहली बात आती है, कि कितने पशुओं की खरीद के लिए लोन ले रहे हैं. कितनी भैंस आप खरीद रहे हैं. भैंस के लिए आपको रुपये 80000 प्रति भैंस तक का लोन मिल सकता है. यदि आप पांच भैंस खरीद रहे हैं तो आपको रुपये 400000 तक का लोन बैंक द्वारा मिल सकता है. वहीं अगर आप गाय खरीद रहे हैं तो एक गाय के लिए आपके करीब रुपये 60000 का लोन मिल सकता है. मान लीजिए यदि आप चार गाय खरीद रहे हैं तो आपके करीब 240000 रुपए तक का लोन मिल सकता है. शेड लगवाने के लिए भी बैंक लोन देता है. शेड का बिल इसके लिए जरूरी है.
बैंक की क्या हैं शर्ते आपको बैंक की शर्ते पूरी करनी होगी. बैंक की पहली शर्त है, आपकी जमीन. पशु रखने के लिए आपके पास भूमि है या नहीं है. यदि आपके पास खुद की भूमि है तो रजिस्ट्री की कॉपी साथ में लगानी होगी. यदि आपके पास जमीन नहीं है तब भी आपको व्यापार शुरू करने के लिए लोन दिया जा सकता है. लेकिन उसके लिए आपको पट्टे की भूमि या लीज की भूमि का होना जरूरी है. लीज डीड रजिस्टर करवाना जरूरी है. हां ध्यान रखने वाली बात यह है लीज डीड 10 से 11 साल की होनी चाहिए. बैंक फिर आपका सिविल स्कोर चेक करता है. यदि आपने किसी बैंक से पहले लोन लिया है और वह समय पर उसे चुकाया है तो आपका सिविल स्कोर अच्छा होता है. लेकिन अगर आपने लोन को सही समय पर नहीं चुकाया है तो इससे आपका सिविल स्कोर पर प्रभावित होता है.
सिविल स्कोर के साथ प्रोजेक्ट प्रोफाइल आपका सिविल स्कोर 500 से 600 के आसपास होता है या इससे अधिक होता है तो आपका लोन जल्दी पास होने की संभावना रहती है. बैंक एक प्रोजेक्ट प्रोफाइल की डिमांड करता है. आप जो व्यवसाय कर रहे हैं उसकी कंपलीट प्रोफाइल आपको तैयार करनी होगी. इस प्रोजेक्ट प्रोफाइल में आपकी पूरी जानकारी होती है. जिसमें आप कितने पशु ले रहे हैं, आप कितना पैसा ले रहे हैं, आप कितना पैसा लगा रहे हैं, कितना दूध का उत्पादन होगा. पशु के साथ-साथ शेड की क्या व्यवस्था है, दूध रखने की व्यवस्था क्या होगी. यह प्रोजेक्ट प्रोफाइल का हिस्सा है. अगर आप यह पूरे डॉक्यूमेंट लगाते हैं तो आपका लोन पास होने की संभावना है सौ फीसदी तक बढ़ जाती है. एक पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट भी आपके लिए बहुत जरूरी है. पशु चिकित्सालय से आप अपने पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं.
दस्तावेज जिनके साथ बैंक में मिलता है लोन बैंक की शर्तों में जरूरी दस्तावेज आपके लिए जो है वह हम बताते हैं. आपको सबसे पहले डॉक्यूमेंट केवाईसी डॉक्यूमेंट होगा. इस डॉक्यूमेंट में अपनी आइडेंटिटी को आपका रेजिडेंट प्रूफ और फोटो की जरूरत पड़ती है. आईडेंटिटी प्रूफ में आप अपना आधार कार्ड लगा सकते हैं. आप आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको आयकर विभाग द्वारा जारी पैन कार्ड की भी जरूरत पड़ती है, वह भी आपको लगाना होगा. एक पासपोर्ट साइज फोटो ताजा खिंचा हुआ आपको लगाना होगा. प्रोजेक्ट प्रोफाइल आपको सबमिट करनी होगी और पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट आपको लगाना जरूरी है. पशु की ट्रेनिंग के लिए कोर्स का प्रमाण पत्र आपको लगाना होगा. डेयरी लोन के लिए आपको सात दिनों की एक ट्रेनिंग होती है, जिसमें आपको पशु के रखरखाव, वैक्सीनेशन की जानकारी दी जाती है.
जमीन की रजिस्ट्री या लीज डीड की कॉपी डॉक्यूमेंट में लिस्ट में अगर आपके पास खुद की जमीन है तो आपको रजिस्ट्री की कॉपी लगानी है. अगर आप पट्टे या लीज पर ले रहे हैं तो लीज डीड लगानी है. अगर आप शेड बना रहे हैं, तो पशु के लिए शेड आपने कहां से लिया है या लगवाया है उसका एक बिल आपको लगाना है. यह सारे डॉक्यूमेंट लगाकर आप बैंक में जमा करें.
आवेदन कैसे और किन बैंकों में कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आपको हम बताते हैं क्या करना है. आपको एसबीआई, एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक और ग्रामीण बैंक जैसे बैंक पशुओं के लिए लोन देते हैं. कई और बैंक भी हैं जो पशु के लिए लोन देते हैं. आप बैंक में जाकर बैंक अधिकारी से लोन के संबंध में बात कीजिए. वह आपको एक एप्लीकेशन फार्म देंगे उस सही जानकारी के साथ भरिए और अपनी पूरी डॉक्यूमेंट की फाइल साथ जमा करिए. बैंक द्वारा लोन अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो आपका सिविल स्कोर चेक करेगा. सिविल स्कोर चेक सही होता है तो उसके बाद बैंक अधिकारी आपके डेरी फार्म का दौरा करेंगे. विजिट के बाद वह आपसे पशु आदि को देखकर लोन को वेरिफिकेशन के लिए भेजेंगे. अगर वेरिफिकेशन सही है तो आपका लोन पास किया जा सकता है. लोन अप्रूव होने के बाद आपको उसका पूरा लाभ मिल जाएगा. बैंक आपको सब्सिडी नहीं देता है. सब्सिडी सरकारी देती है, जैसे राज्य सरकार या केंद्र सरकार. हर राज्य में सब्सिडी की अपनी अपनी सीमा है, कुछ राज्य 25 प्रतिशत सब्सिडी देते हैं. पशुपालन या डेरी के लिए कुछ राज्य 50 फीसदी की भी सब्सिडी देते हैं. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि सब्सिडी आपको राज्य के हिसाब से मिलेगी.
Leave a comment