नई दिल्ली. पशुओं के पेट में गड़बड़ी होने की वजह से उनकी सेहत खराब हो जाती है. पशु कमजोर हो जाते हैं और उन्हें कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. अगर पशु का पेट साफ नहीं है तो पशु कमजोर और दुबला हो जाता है. पशु को उल्टी हो सकती है. उसे भूख भी नहीं लगती है. कई बार तो पेट में दर्द भी रहता है. जिससे पशु बेहद ही परेशान रहता है. वहीं पशु के वजन बढ़ाने में भी पेट में होने वाली गड़बड़ी रुकावट पैदा करती है. अगर यह सारी चीज हो जाती हैं तो पशु की मौत भी हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि पशु का पेट साफ रहे.
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि पशुओं की देखरेख ही उनसे ज्यादा उत्पादन लेने की कुंजी होती है. अगर पशु अच्छे ढंग से ख्याल रखा जाए तो वह ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करेंगे. अगर पशु बीमार है तो उसका उत्पादन घट जाता है और उसकी एनर्जी दूसरी तरफ बंट जाती है. इसलिए पशुओं को बीमार होने से बचाना चाहिए और उनकी सेहत का हर समय ख्याल रखना चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे पशु के पेट की सफाई की जा सकती है और ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन लिया जा सकता है.
इन चार चीजों का मिश्रण पशुओं को खिलाएं
अगर आप अपनी गाय या भैंस का पेट साफ करना चाहते हैं और ज्यादा दूध का उत्पादन लेना चाहते हैं तो इसके लिए 200 ग्राम जीरे जरूरत होगी. जीरे के साथ आप 200 ग्राम अजवाइन भी ले सकते हैं. वहीं 200 ग्राम सोंठ और 200 ग्राम हल्दी की भी जरूरत पड़ेगी. इन चारों चीज में ये चारों चीजें इतनी गुण हैं कि इससे पशुओं की पेट की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. पेट अगर साफ नहीं रहता तो पेट साफ रहने लगेगा और जब पशु का पेट साफ रहेगा तो वह तंदुरुस्त भी हो जाएगा. इसके साथ ही उसका दूध उत्पादन भी बढ़ जाएगा. इसलिए इन चारों सामग्री से बने पाउडर को पशुओं को चारे में में मिलाकर खिलाएं.
इस तरह पशुओं को खिलाएं
इसे खिलाने के तरीके की बात की जाए तो सभी चीजों को अच्छी तरह से कूट लेना चाहिए और फिर इसके बाद 50 ग्राम सुबह और 50 ग्राम शाम को पशुओं को दिया जा सकता है. अगर पशु इसे नहीं खाता तो आप इसमें गुड़ भी मिल सकते हैं और अगर पशु खा भी रहा है तो भी गुड़ मिल सकते हैं. क्योंकि गुड़ डालने से पशुओं को एनर्जी भी मिलती है और गुड़ से सामग्री में टेस्ट भी आ जाता है. जिस वजह से पशु इसे बड़ी ही आसानी के साथ खा लेते हैं. आपको बता दें कि कई किसान भाई इस फार्मूले को आजमा रहे हैं. जिससे उनको काफी फायदा मिल रहा है. अगर आप भी फायदा लेना चाहते हैं तो इस फार्मूले को जरूर आजमाएं.
Leave a comment