नई दिल्ली. झारखंड के किसानों के लिए अच्छी खबर है. किसानों के आर्थिक बोझ को कम करने और राज्य के किसानों को राहत पहुंचाने के मकसद से झारखंड में कृषि ऋण माफी योजना चलाई जा रही है. इसके जरिए किसानों का लोन माफ किया जा रहा है. हालांकि इसके तहत उन किसानों का लोन माफ किया जाएगा जो लोन चुका पाने में असमर्थ हैं. झारखंड में अपने हालिया बजट में इसे लेकर ऐलान भी किया है. सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट 2024-25 में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने इस बात की घोषणा की है.
मंत्री ने बताया है कि पहले 50 हजार रुपये तक के लोन वाले किसानों का लोन माफ किया जा रहा था. पर अब 2 लाख रुपये तक का लोन भी माफ किया जाएगा. सरकार की तरफ से किए गए ऐलान के बाद उन किसानों ने भी राहत की सांस ली है, जिन्होंने सरकार से 2 लाख रुपये तक का लोन लिया था. राज्य में किसानों को राहत देने के लिए कृषि को मजबूत करने के लिए इस बजट में इसका प्रस्ताव भी रखा गया है. वहीं झारखंड सरकार ने इस बार कृषि के लिए 4606 करोड़ 57 लाख रुपये का बजट पेश किया है.
कृषि अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत अब तक राज्य के चार लाख 69494 किसानों को कृषि ऋण माफी योजना का फायदा भी मिल चुका है. ये वो सभी किसान थे जिनपर 5 हजार रुपये का कर्ज था. वहीं अभी इसी सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है. जिन किसानों ने 31 मार्च 2020 तक कृषि लोन लिया है, उन किसानों को इस योजना का फायदा होगा. सरकार का मानना है कि इसके जरिए राज्य से किसानों के पलायन को रोका जा सकेगा और राज्य की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इस योजना का फायदा लेने के लिए किसानों को यह भी जानना जरूरी है कि उन्हें कैसे वह इसका फायदा ले सकते हैं.
इस तरह करें योजना के लिए आवेदन
झारखंड ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://jkrmy.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा.
पेज खुलने पर बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा.
फिर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद सारी जानकारी सामने होगी.
इसके बाद प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आवेदन करने का विकल्प खुल जाएगा.
आवेदन फार्म में पूछी की जानकारी दर्ज करनी होगी. जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेज अपलोड करना होगा.
फिर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
आपको एक रसीद मिलेगी, जिसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रखना होगा.
Leave a comment