नई दिल्ली. मेजर जनरल, आर्मी सर्विस कोर (एएससी) एस सूरज और ब्रिगेडियर, एएससी बीएस मान ने लेह में एनडीडीबी द्वारा संचालित किए लद्दाख मिल्क फेडरेशन के डेयरी प्लांट का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लद्दाख में तैनात सेना को ताजा दूध की आपूर्ति के महत्व पर जोर दिया और दूध प्रबंधन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सक्रिय उपायों को प्रोत्साहित किया. यह चुनौतीपूर्ण इलाकों में सेना के जवानों के लिए एक विश्वसनीय सहायता प्रणाली सुनिश्चित करेगा.
उन्होंने कहा कि सेना के जवान विपरीत परिस्थिति में देश की रक्षा के लिए यहां जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. उनका ताजा और दूध मिलना बहुत ही अच्छा है. इस प्लांट के जरिए ये संभव हो सका कि सेना के जवानों को फ्रेश दूध उपलब्ध हो सका.
फ्रेश दूध उपलब्ध कराया जा सके
वहीं इससे पहले अधिकारियों का एनडीडीबी के उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख राजेश गुप्ता और लद्दाख मिल्क फेडरेशन के प्रबंध निदेशक मनोज सोलंकी ने स्वागत किया. मेजर जनरल सूरज ने संयंत्र के निर्बाध प्रबंधन की सराहना की और बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया. इसके साथ ही इस प्लांट के चलते सेना के जवानों को फ्रेश दूध उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे सेना के जवानों की तमाम तरह की मुश्किलें आसान हो गईं हैं.
कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया
उन्हें दूध के जरिए जरूरी प्रोटीन और तमाम पोषक तत्व मिल रहा है. ये सेना के जवानों के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों का भी हौसला बढ़ाया. गौरतलब हे कि अगस्त 2022 में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (एलएएचडीसी) के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया था. जिसके द्वारा वह पांच साल की अवधि के लिए लद्दाख मिल्क फेडरेशन के संपूर्ण संचालन का प्रबंधन पर सहमति बनी थी.
Leave a comment