नई दिल्ली. सरकार की ओर से मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रहे हैं. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत भी कई योजनाएं चला रही है. ताकि मछली पलक ज्यादा से ज्यादा मछली पालन करें और इससे उनकी इनकम बढ़ सके. सरकार की ओर से लाइव फिश वेंडिंग सेंटर खोलने के लिए भी मदद की जा रही है. जहां पर आम ग्राहकों के लिए जिंदा मछली उपलब्ध होगी. क्योंकि आमतौर पर लोग फ्रेश और जिंदा मछली की मांग करते हैं. ग्राहकों को इस केंद्र से ताजा मछली मिल मिलती है और वहीं किसानों को इससे अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिलता है.
फिश एक्सपर्ट कहते हैं कि लाइव फिश वेंडिंग सेंटर मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए बेहद कारगर है. यही वजह है कि सरकार ने इसे खोलने के लिए मछली पलकों की मदद करने की बात कही है. अगर आप फिश फार्मर हैं और लाइव फिश वेंडिंग सेंटर खोलना चाहते हैं इसके लिए आपको 40 फीसदी से लेकर 60 फीसदी तक अनुदान मिल सकता है. आइए इस बारे में डिटेल से जानते हैं.
जानें क्या हैं योजना की शर्तें
सरकार की ओर से कहा गया है कि अगर लाइव फिश वेंडिंग सेंटर खोलने की लागत 20 लाख रुपये आती है. ऐसे में सामान्य वर्ग के मछली पालकों 40 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी. जबकि महिला और अनुसूचित जाति के मछली पालकों को 60 फीसदी तक अनुदान दिया जाएगा. फायदा पाने वालों के पास परिवार का पहचान पत्र होना जरूरी है. उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि मछली परिवहन सुविधाओं को चालू स्थिति में रखेंगे. सिर्फ एक ही लाइव फिश वेंडिंग सेंटर खोलने की लिए अनुदान दिया जाएगा. लाइव वेंडिंग सेंटर पर एक स्थिर केंद्र या मोबाइल वाहन या फिर दोनों की असेंबलिंग हो सकती है. वहीं सरकार मछली परिवहन सुविधाओं की खरीद संचालन रखरखाव और प्रबंधन पर होने वाली किसी भी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
योजना का लाभ लेने के लिए मतदाता कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, हाई स्कूल का सर्टिफिकेट देना होगा. तहसीलदार से जाति प्रमाण पत्र भी जारी कराना होगा. अगर मछली की फार्मिंग की ट्रेनिंग लिए हुए हैं, तभी इस योजना का फायदा मिल सकेगा. सेंटर खोलने के बाद लाभार्थी को केंद्र के साथ फोटो भी देनी होगी. बैंक खाते और पैन कार्ड की डिटेल भी जमा करनी होगी. अगर आप भी मछली पालन करते हैं और लाइव फिश वेंडिंग सेंटर खोलते हैं तो इससे आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है.
Leave a comment