Home डेयरी Dairy: इन बातों को पढ़ लें, रोड पर नहीं छोड़ेंगे गाय, मिलेगा अच्छा उत्पादन
डेयरी

Dairy: इन बातों को पढ़ लें, रोड पर नहीं छोड़ेंगे गाय, मिलेगा अच्छा उत्पादन

मिशन का उद्देश्य किसानों की इनकम दोगुनी करना, कृषि को जलवायु के अनुकूल बनाना, धारणीय और जैविक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना है.
प्रतीकात्मक तस्वीर।

नई दिल्ली. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बहुत से पशुपालक भाई जो गाय का पालन करते हैं. अगर वह दूध नहीं देती तो उन्हें रोड पर छोड़ देते हैं. ऐसा होने से जहां पशुओं को तकलीफ होती है तो वहीं पशुओं की वजह से कई बार किसानों की फसल खराब होती है. रोड एक्सीडेंट भी होते हैं. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि बहुत से मामलों में ऐसा भी होता है कि गाय की दूध देने की क्षमता होती है लेकिन पशुपालक भाइयों से कुछ गलतियां हो जाती हैं, जिसकी वजह से वह दूध देना बंद कर देती है और पशुपालक भाई उसे रोड पर छोड़ आते हैं. अगर पशुपालक भाइयों को उन गलतियों के बारे में पता चल जाए तो फिर उन्हें गाय को रोड पर बेसहारा नहीं छोड़ना पड़ेगा और इससे उन्हें मुनाफा भी मिलेगा.

गौरतलब है कि गाय का दूध भैंस के दूध की तुलना में ज्यादा पौष्टिक माना जाता है और ये पीने में भी ज्यादा अच्छा होता है. हालांकि जब गाय दूध देना बंद कर देती है तो पशुपालक भाइयों के सामने उसे खिलाना बड़ी चुनौती होता है. क्योंकि पशु जो भी कुछ खाता है, उसका रिजल्ट दूध के तौर पर मिलता है लेकिन जब रिजल्ट मन के मुताबिक नहीं मिलता तो मजबूरन पशुपालकों को उन्हें रोड पर छोड़ना पड़ जाता है

कब हीट में आता है जानवर
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि गाय को कुदरत ने इतना सक्षम बनाया है कि वह अपना खर्चा खुद भी उठा सकती हैं लेकिन कई बार किसानों से यह गलती हो जाती है कि वह गाय को गाभिन करने के लिए सही वक्त का चुनाव नहीं करते हैं. इससे गाय बार-बार रिपीट कर जाती है कई बार गलत सीमन डालने से भी रिपीट हो जाती है. कुछ मामलों में टाइम से एआई न कराने की वजह से भी रिपीट हो जाती है. पशुपालक भाई जान लें कि जानवर 20 से 21 दिन में हीट में आ जाता है अगर 15 दिन पर हीट में आ रहा है या फिर 22 दिन के बाद में आ रहा है तो कुछ ना कुछ कमी है जिसका हल किसान भाइयों को ढूंढना चाहिए.

ये गलतियां कभी भी न करें
अगर जानवर 21 दिन पर हीट में आता है, तब एआई कराना ही चाहिए. एक्सपर्ट कहते हैं कि सारा फायदा दूध प्रोडक्शन पर निर्भर करता है. गाय जो भी खाती है या उसपर जो भी खर्च किया जाता है, वह सब कुछ हमें दूध से वसूल करना होता है अगर आप गाय को एआई करने में देर कर रहे हैं तो इसका मतलब है कि अपनी जेब से गाय को खिला रहे हैं. इससे नुकसान होता है. कई बार पशुपालक भाई एआई कराना ही छोड़ देते हैं और अगली बार का इंतजार करते हैं. इस दरमियान जितने भी दिन पशु गर्भित नहीं होता है, उसका नुकसान पशुपालक भाइयों को होता है. कई बार किसान भाई सही से क्रॉस भी नहीं करवाते हैं. इस वजह से भी उन्हें फायदा नहीं मिलता है. नतीजे में गाय को रोड पर छोड़ना ही पड़ता है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

सामान्य तौर पर गाय ढाई से 3 वर्ष में और भैंस तीन से चार वर्ष की आयु में प्रजनन योग्य हो जाती हैं. प्रजनन काल में पशु 21 दिनों के अंतराल के बाद गाभिन करा देना चाहिए.
डेयरी

Milk Production: किन वजहों से साफ दूध हो जाता है गंदा, जानें यहां

दूध की पीने से होने वाली बीमारियों से उपभोक्ताओं को बचाने तथा...

चारे की फसल उगाने का एक खास समय होता है, जोकि अलग-अलग चारे के लिए अलग-अलग है.
डेयरी

Milk: दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए डेयरी पशुओं क्या खिलाएं, जानें यहां

डेयरी फार्मिंग के बिजनेस में अगर पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करता...

Animal Husbandry: Farmers will be able to buy vaccines made from the semen of M-29 buffalo clone, buffalo will give 29 liters of milk at one go.
डेयरी

Dairy Animal: डेयरी पशुओं के पेट के कीड़े का जानें इलाज, चारा फसल के बारे में भी अहम बातें पढ़ें यहां

मई-जून माह में मक्का, ज्वार, बाजरा आदि सितम्बर-अक्टूबर में बरसीम सरसों, जई,...