नई दिल्ली. आप डेयरी फार्मर हैं और दूध उत्पादन के लिए भैंस का पालन कर रहे हैं. जबकि आप हर दिन 20 लीटर से ज्यादा दूध उत्पादन भी लेना चाहते हैं तो यह संभव है पर, आसान नहीं है. इसके लिए आपको कुछ चीजों का ख्याल रखना पड़ेगा. तभी ये संभव हो सकता है. इसके लिए आपको अच्छे मैनेजमेंट की जरूरत पड़ेगी. डेयरी एक्सपर्ट का कहना है कि पशु एक बार तो 20 लीटर से ऊपर दूध दे सकता है लेकिन इसे 20 लीटर तक बनाए रखना सबसे मुश्किल काम होता है. जबकि डेयरी फार्मिंग में तभी फायदा होता है जब पशु ज्यादा दूध का उत्पादन लगातार करता रहे.
इसके लिए आपको सही जानकारी होना जरूरी है. तभी आप पशुओं से ज्यादा दूध ले पाएंगे. पशुपालक भाइयों पशुओं से ज्यादा दूध लेने के लिए आपको क्या-क्या करना चाहिए, ये जानना बेहद जरूरी है और क्या-क्या उन्हें खिलाना चाहिए, इस आर्टिकल में हम आपको उसकी कंप्लीट जानकारी देने जा रहे हैं. इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, ताकि आपको यह मालूम हो जाए कि कैसे पशुओं से ज्यादा दूध उत्पादन लेना है.
हर तीन महीने पर ये काम करें
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि पशुओं से ज्यादा दूध उत्पादन लेने के लिए सबसे जरूरी काम ये है कि पशुओं के पेट के कीड़े मारे जाएं. अगर अपने पशुओं के पेट के कीड़े नियमित रूप से खत्म करते हैं, यानी डीवार्मिंग करते हैं तो इससे पशुओं के शरीर में नुकसान पहुंचाने वाले कीड़े नहीं रहेंगे. पशुओं को जो कुछ भी खिलाएंगे उन्हें अच्छे से लगेगा. उसका अच्छी तरह से पाचन होगा. इसलिए हर 3 महीने में ये काम जरूर करें.
पशुओं को पिलाएं ये टॉनिक
इसके बाद नंबर आता है पशुओं को लिवर टॉनिक देने का. इससे पशुओं का लीवर मजबूत होता है. जिससे पशु जो कुछ भी खाता है, उसे अच्छे से लगता है. उसकी पाचन शक्ति भी मजबूत होती है. 10 दिनों तक 200 एमएल लिवर टॉनिक पशुओं को जरूर देना चाहिए. यह काम डीवार्विंग करने के बाद करना चाहिए.
कैल्शियम देना भी है जरूरी
पशुओं को कैल्शियम की भी जरूरत होती है. क्योंकि दूध कैल्शियम से बनता है. यदि आप अपने पशुओं को कैल्शियम नहीं देंगे तो पशुओं में दूध नहीं बनेगा. पशु कमजोर हो जाएगा. वहीं पशुओं में मिल्क फीवर जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.
मिनरल मिक्सचर खिलाएं
जरूरी पोषक तत्व की कमी को पूरा करना भी बेहद जरूरी है. पशुओं को नियमित रूप से मिनरल मिक्सचर देना जरूरी है. इससे पशुओं के शरीर में जो भी कमी है वह पूरी हो जाती है.
पशुओं की खुराक भी जानें
इसके अलावा आपको पशुओं को एक संतुलित डाइट देनी पड़ेगी. सूखा चारा, हरा चारा और फीड एक निश्चित मात्रा में जब पशुओं को खिलाएंगे तो इसे दूध उत्पादन बेहतर होगा. एक दुधारू पशु को 8 से 10 दिन सूखा चारा 15 से 20 किलो हरा चारा दें. यदि पशु 20 लीटर दूध दे रहा है और वो भैंस है तो उसे 8 से 10 किलो फीड खिलाना चाहिए.
Leave a comment