नई दिल्ली. मुर्गियों के लिए सही और पौष्टिक चारा बेहद ही जरूरी होता है. ताकि मुर्गियां स्वस्थ रहें और अंडों का ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करें. वहीं अच्छा चारा देने से मुर्गियों मीट के लिए भी अच्छे से तैयार हो जाती हैं. पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि बेहतर प्रोडक्शन तभी हो सकता है कि जब मुर्गियों को ऑर्गेनिक चारा खिलाया जाए. इससे उनकी ग्रोथ अच्छी होगी और वह प्रोडक्शन भी बेहतर होगा, लेकिन आमतौर पर मुर्गी फीड महंगा होता जा रहा है, इससे पोल्ट्री फार्मिंग की लागत भी बढ़ रही है. जिसे कम करके पोल्ट्री फार्मिंग में मुनाफा बढ़ाया जा सकता है.
अगर आप मुर्गियों के लिए बाजार से ऑर्गेनिक चारा खरीदते हैं तो यह आपको महंगा पड़ेगा. हालांकि घर पर इसे तैयार करें तो सस्ता और अच्छा ऑर्गेनिक चारा तैयार कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कैसे आप प्राकृतिक सामग्रियों से सस्ता और पौष्टिक मुर्गी चारा तैयार कर सकते हैं.
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
मुर्गी चारा तैयार करने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है. जो आपके घर में आसानी से उपलब्ध भी रहता है. जैसे मक्का का इस्तेमाल पोल्ट्री फीड में सबसे ज्यादा होता है. मक्का का इस्तेमाल 60 से 65 फीसदी तक किया जाता है. क्योंकि मक्का मुर्गियों के लिए एनर्जी का बेहतरीन सोर्स है और यह चारे का मुख्य सोर्स भी है. वहीं गेहूं भी मुर्गियों को अच्छी हेल्थ के लिए बेहतर होता है और इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो मुर्गियों को मिलते हैं. इसके अलावा गेहूं से प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट मिलता है. जबकि चावल और चावल का आटा मुर्गी चारे में डाला जा सकता है. सोयाबीन देने से मुर्गियों को प्रोटीन मिलता है जो मुर्गियों की ग्रोथ में बेहतर है.
मुर्गियों को हरी पत्तियां भी दे सकते हैं आप
इसके अलावा पालक, सरसों, मूली की पत्तियां व अन्य हरे पत्तेदार सब्जियां मुर्गियों के लिए अच्छी आहार माना जाता है. इनमें विटामिन और मिनरल्स देते हैं मुर्गियों के स्वास्थ्य के लिए थोड़ा सा घी और तेल तिल का तेल 4 में मिलाकर देने से फायदा मिलता है. मुर्गियों के अंडे क्वालिटी और मुर्गियों की हड्डियों की मजबूती के लिए चूने का पत्थर भी देना चाहिए. इस चारे में मिलाकर दिया जा सकता है.
यहां पढ़ें तैयार करने का तरीका
ऑर्गेनिक चारा तैयार करने के लिए सबसे पहले मक्का, गेहूं और चावल को अच्छे से मिला लेना है. ये चीजें मुर्गियों को प्रोटीन देने के लिए जरूरी होती हैं. हरी पत्तियों को बारीक काटकर चारे में डाल दें. हरे चारे को सूखाकर और ताजा दोनों तरह से दिया जा सकता है. घी और तिल के तेल को गर्म करके चारे में डालें. ताकि वह सभी सामग्री में अच्छे से मिल जाए. आखरी में चूने का पत्थर मिलकर दिया जा सकता है. मक्का 50 फीसदी गेहूं 20 फीसदी सोयाबीन 15 फीसदी और चावल 10 फसदी अनुपात बेहतरीन है.
Leave a comment