Home पोल्ट्री Poultry: चिकन को लेकर नागपुर में लगाए गए इस पोस्टर पर जताई नाराजगी, जानें क्या है पूरा मामला
पोल्ट्रीमीट

Poultry: चिकन को लेकर नागपुर में लगाए गए इस पोस्टर पर जताई नाराजगी, जानें क्या है पूरा मामला

poultry
नागपुर में लगाई गई तस्वीर.

नई दिल्ली. पोल्ट्री प्रोडक्ट को लेकर अफवाहें कोई नई बात नहीं है. हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर शहर में पेटा इंडिया की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें मराठी भाषा में, ‘हा संकटाचा संकेत आहे’, यानि यह संकट का संकेत है लिखा गया है और साथ ही इस पर ब्रॉयलर मुर्गे की तस्वीर भी है. जिसको लेकर पोल्ट्री रिसर्च और एंड ट्रेनिंग सेंटर ने सख्त एतराज जताया है. संस्था की ओर से इसपर कार्रवाई की मांग की है. नागपुर नगर निगम के नगर आयुक्त डॉ. अभीजीत चौधरी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है और साथ ही जागरुकता फैलान में मदद की पेशकश की है.

इस पोस्टर के सामने आने के बाद पोल्ट्री रिसर्च और एंड ट्रेनिंग सेंटर के डॉ. मुकुंद कदम ने नगर आयुक्त को लेटर लिखा और कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि पेटा इंडिया ने डरावने और गलत कंटेंट के साथ नागपुर नगर निगम के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लिबर्टी सिनेमा सर्किल सदर के पास पोस्टर लगाया है. आज की स्थिति में, बर्ड फ्लू होर्डिंग के लिए इस्तेमाल की गई चिकन की तस्वीर आम आदमी के बीच चिकन के प्रति डरावनी और गलत छवि देती है. उन्होंने कहा कि चिकन होर्डिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो नागपुर के लोगों और अन्य लोगों में दशहत का माहौल पैदा कर रही है.

क्यों जताया है एतराज, जानें यहां
उन्होंने कहा कि पोल्ट्री साइंस विषय का विशेषज्ञ होने के नाते मैं आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहता हूं कि, ऐसी डरावनी गलत तस्वीर और इसकी सामग्री बोर्डिंग चिकन उपभोक्ताओं और समाज के बीच गलत अवैज्ञानिक संदेश और भ्रम फैलाती है. जैसा कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि, कई किसान सीधे पोल्ट्री फार्मिंग व्यवसाय से जुड़े हैं और चिकन उनकी रोजी-रोटी है. साथ ही ऐसी गलत तस्वीरें न केवल पोल्ट्री फार्मिंग गतिविधि में रुकाटव डालती हैं, बल्कि पूरे पशुधन क्षेत्र को प्रभावित करती हैं. मैं इस बात से सहमत हूं कि बर्ड फ्लू के बारे में जागरूकता और इसके आगे के परिणामों से बचने के लिए इसकी मानक संचालन प्रक्रिया के बारे में बहुत कुछ किया जाना चाहिए. बता दें कि पेटा एक ऐसी संस्था है जो सभी पशु और पक्षियों जिनका इस्तेमाल व्यवसाय और समाज में हो रहा है उनके साथ दुर्व्यवहार को समाप्त करने के लिए काम करती है.

नहीं रह जाता है खतरा
डॉ. मुकुंद कदम ने अपने पत्र में नगर आयुक्त से अपील की है कि पोस्टर के मामले में उचित आवश्यक कार्रवाई करें. ताकि आम लोगों के बीच गलत संदेश न फैले, अंततः इससे शहर का नाम और प्रसिद्धि बढ़ेगी. मुझे अपना बहुमूल्य समय दें ताकि मैं नागपुर नगर निगम को बर्ड फ्लू के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विस्तृत एसओपी तैयार करने में मदद कर सकूं. गौरतलब है कि पिछले दिनों बर्ड फ्लू को लेकर मीडिया में कई खबरें सामने आईं थीं. जिससे बहुत से लोग डरे हुए हैं. हालांकि WHO, CDC और FSSAI जैसी संस्था के मुताबिक मुर्गी और अंडे को 74 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर पकाने से सभी वायरस और बैक्टीरिया मर जाते हैं. इसमें बर्ड फ्लू का खतरा नहीं रह जाता है. इसलिए इन्हें खाना सेफ है.

Written by
Livestock Animal News

लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (livestockanimalnews.com) एक डिजिटल न्यूज प्लेटफार्म है. नवंबर 2023 से ये लगातार काम कर रहा है. इस प्लेटफार्म पर एनिमल हसबेंडरी () यानि मुर्गी पालन, डेयरी (), गाय-भैंस, भेड़-बकरी, घोड़ा, गधा, मछली और पशुपालन, चारा, पशु चिकित्सा शि‍क्षा से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिलती हैं. ऐग और चिकन के रोजाना बाजार भाव भी इस प्लेटफार्म पर प्रकाशि‍त किए जाते हैं. नेशनल मीडिया जैसे न्यूज18 हिंदी, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम कर चुके पत्रकार (रिर्पोटर) की टीम लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के लिए खबरें और स्टोरी लिखती है. केन्द्र सरकार के Poultry, Cow, Buffalo, Goat, Sheep, Camel, Horse (Equine), Fisheries, Donkey, Feed-Fodder and Dairy रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट से बात कर उनकी रिसर्च पर आधारित न्यूज-स्टोरी लिखी जाती हैं. इसके साथ ही लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज प्लेटफार्म पर एनिमल साइंस और वेटरनरी कॉलेज-यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और एक्सपर्ट से बात करके खबरें लिखी जाती हैं और उनके लिखे आर्टिकल भी पब्लिूश किए जाते हैं. ये सभी स्टोरी और स्टोरी से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक, यूट्यूब (YouTube), इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) और लिंक्डइन पर शेयर किए जाते हैं. पशुपालकों की सक्सेट स्टोरी लिखी जाती हैं. उसी सक्सेस स्टोरी के वीडियो बनाकर उन्हें लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पब्लिैश किया जाता है. अंग्रेजी में भी न्यूज और आर्टिकल पब्लिाश किए जाते हैं. लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन और डेयरी से जुड़े विषयों पर होने वाली सेमिनार, वर्कशॉप और एक्सपो को भी कवर करता है. साथ ही एनिमल हसबेंडरी मंत्रालय से जुड़ी खबरें भी कवर करता है. बाजार में आने वाले नए प्रोडक्ट की जानकारी भी इस प्लेटफार्म पर दी जाती है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

poultry farming, poultry feed, marigold, poultry
पोल्ट्री

Poultry: यहां जानें, 100 देसी मुर्गियों के पालने पर कितना आएगा खर्च

पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि अगर 100 देसी मुर्गियों को पलते...

poultry farming
पोल्ट्री

Poultry: बरसात में मुर्गियों को बीमारी से बचाने के लिए करें ये तीन काम

मुर्गियों को गर्माहट ज्यादा पसंद होती है. ऐसे में उन्हें नमी वाली...

पोल्ट्री

Poultry Farming: देसी मुर्गी पालना फायदेमंद है या नहीं, जानें यहां

देसी मुर्गी प्रति किलो 400 से 500 रुप किलो आसानी से बिक...