नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग एक बेहतरीन काम है, जिससे आप खूब कमाई कर सकते हैं. पोल्ट्री फार्मिंग में अंडों के उत्पादन के लिए लेयर मुर्गियों का पाला जाता है. जबकि मीट के उत्पादन के लिए ब्रॉयलर मुर्गों की फार्मिंग की जाती है. वहीं अगर देसी मुर्गियों को पालते हैं तो इससे मीट और अंडों दोनों का उत्पादन किया जा सकता है. बहुत से किसान अपने घर के पीछे बैकयार्ड पोल्ट्री फार्मिंग भी करते हैं. इससे भी उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है. अगर आप भी पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करने का इरादा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए हो सकती है.
अगर आप कमर्शियल तरीके से पोल्ट्री फार्मिंग करना चाहते हैं और लेयर मुर्गियों से अंडों का उत्पादन लेना चाहते हैं या फिर ब्रॉयलर मुर्गा पालकर मीट का उत्पादन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पोल्ट्री फार्म की जरूरत पड़ेगी. बता दें कि पोल्ट्री फार्म मुर्गियों की ग्रोथ के लिए बेहद ही अहम होता है, इससे किस तरह से डिजाइन करना चाहिए, यह भी पोल्ट्री फार्मर को मालूम होना चाहिए तभी मुर्गियां आसानी से रहती हैं और फार्मर्स को फायदा मिलता है.
ऐसा होना चाहिए पोल्ट्री फार्म का फर्श
पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि पोल्ट्री फार्म के लिए बनाए जाने वाले फार्म का फर्श हमेशा ही समतल रखना चाहिए. वहीं फार्म का फर्श अच्छी जल निकासी वाला होना चाहिए, अगर पानी रुकेगा तो इससे मुर्गियों को बीमारियां लग सकती हैं. साथ ही पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी की व्यवस्था भी की जानी चाहिए. इसके लिए पानी के बर्तन रखे जाते हैं. ताकि मुर्गियों को जब भी प्यास लगे वो पानी पी सकें. खासतौर पर गर्मियों के दिनों में मुर्गियों को फीड कम दिया जाता है, जबकि पानी की जरूरत ज्यादा होती है. पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि मुर्गियों के लिए फार्म ऐसा बनाना चाहिए जो मुर्गियों के लिए आरामदायक हो.
इस काम के लिए दो कमरें भी बनवाएं
पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि पोल्ट्री फार्म की बुनियाद बहुत ही मजबूत बनानी चाहिए. फर्श को कंक्रीट का रखने से फायदा मिलता है. पोल्ट्री फार्म की चौड़ाई 30 फुट से ज्यादा नहीं रखनी चाहिए. पोल्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक इसके दरवाजे हमेशा बाहर की तरफ खोलना चाहिए. पूरी फॉर्म की छत पर मजबूत सीट्स स्टाइल या एसबेस्टस लगाया जा सकता है. वहीं पोल्ट्री फार्म की जालियों के ऊपर नीचे मोटी कीलें भी लगानी चाहिए. पोल्ट्री फार्म में अंडा स्टोरेज के लिए एक रूम भी बनाना चाहिए. वहीं फीड रखने के लिए भी एक कमरा अलग से बनाना चाहिए.
Leave a comment