Home पोल्ट्री Poultry Farming: पोल्ट्री फार्मिंग में इस तरह होगी ज्यादा कमाई, ये तीन तरीके जरूर आजमाएं
पोल्ट्री

Poultry Farming: पोल्ट्री फार्मिंग में इस तरह होगी ज्यादा कमाई, ये तीन तरीके जरूर आजमाएं

poultry
पोल्ट्री बर्ड की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. देसी मुर्गा पालन करके अच्छी कमाई की जा सकती है. क्योंकि इसमें भी कम इन्वेस्ट करके ज्यादा इनकम कमाई जा सकती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि कोई भी अगर पोल्ट्री फार्मिंग का काम शुरू करना चाहता है तो शुरू में उसे कम जगह और कम इन्वेस्टमेंट से इसका काम शुरू करना चाहिए. जब एक बार अनुभव हो जाए तो फिर इस काम को आगे बढ़ाया जा सकता है. इससे पोल्ट्री फार्मिंग के काम में नुकसान न के बराबर होगा. जबकि एक बार अनुभव हो गया तो फिर आगे चलकर कमाई और ज्यादा होने लगेगी.

पोल्ट्री फार्मर्स को ऐसी नस्ल के मुर्गों का चयन करना चाहिए जो कम समय में तैयार हो जाते हैं और अगर ऐसे मुर्गों का चयन करते हैं जो फीड के साथ-साथ हरा चारा भी खाएं, तो इससे प्रोडक्शन भी अच्छा मिलेगा और उनकी ग्रोथ भी तेजी के साथ होगी. जबकि पोल्ट्री फार्मिंग में फीड की लागत भी कम आएगी. जिसका सीधा सा मतलब है कि पोल्ट्री फार्मर को फायदा मिलेगा.

इस तरह घटाएं लागत
पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि पोल्ट्री फार्मर को पोल्ट्री फार्मिंग के काम में आने वाले 70 फीसदी से ज्यादा की लागत को कम करने के लिए मुर्गियों को हरा चारा भी खिलाना चाहिए, जो आसानी से 8 से 10 रुपए किलो में उपलब्ध हो जाता है. यह हरा चारा सब्जी मंडियों से निकलने वाला वेस्ट भी हो सकता है, जो बेहद ही कम कीमत में मिलता है. इसे खिलाकर पोल्ट्री फार्मिंग की लागत को कम किया जा सकता है.

ये काम न करें वरना होगा नुकसान
पोल्ट्री फार्मिंग के काम में सफल होने के लिए इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि शुरुआत में कम बर्ड से इस काम को शुरू करें. बाद में सफलता मिलने का संख्या बढ़ाना चाहिए. यदि ज्यादा बर्ड से शुरुआत करते हैं और इस दौरान कोई बीमारी आने पर बर्ड की मौत होने लगे तो भारी नुकसान होगा. वहीं मुर्गों को लोकल मार्केट और दिल्ली के आसपास के रहने वाले लोग गाजीपुर मंडी में भी बचे सकते हैं.

मीट के लिए पालें मुर्गे
पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि पोल्ट्री फार्मर चाहें तो मीट के लिए मुर्गो का पालन करें. क्योंकि इसमें जल्दी मुनाफा मिलने लगता है. मीट के लिए पाले जाने वाले मुर्गे 50 से 60 दिन में 2 किलो तक के तैयार हो जाते हैं. जबकि अंडों के लिए अगर मुर्गियों को पाला जाए तो 3 महीने बाद अंडा देना शुरू करती हैं. यानी 3 महीने तक आपको उन्हें घर से फीड खिलाना है. इसके बाद उससे फायदा मिलेगा.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Poultry farming: Not only airborne infections, but also water can spread disease in chickens, Livestocknews.com
पोल्ट्रीमीट

Poultry Farming: देशी मुर्गियों को 1 से 90 दिन तक किस तरह का फीड खिलाना चाहिए, जानें यहां

31 दिनों से 60 दिनों तक आपको मुर्गियों को ग्रोवर फीड खिलाना...

यह पोल्ट्री नस्ल मूल रूप से अंडमान और निकोबार ‌द्वीपसमूह में पाई जाती है और स्थानीय तौर पर इसको 'टेकनीट हाइम' के नाम से जाना जाता है।
पोल्ट्री

Poultry Farming: अंडमान निकोबार द्वीप समूह की पहचान है निकोबारी चिकन और अंडमानी बत्तख

नई दिल्ली. मुर्गी पालन में ही रोजगार की बहुत अधिक संभावनाएं हैं....

poultry farming
पोल्ट्री

Poultry: दोबारा मुर्गी पालन करने की सोच रहे हैं इन बातों को गौर से पढ़ें

एक्सपर्ट के मुताबिक मुर्गी पालन में 10 से 12 दिन का गैप...

layer hen breeds
पोल्ट्री

Poultry: मुर्गियों को बीमारी से बचाने के लिए इन बातों का जरूर रखें ध्यान

नई दिल्ली. अगर आप मुर्गी पालन करते हैं आपको कुछ बातों का...