नई दिल्ली. अगर आप मुर्गी पालक हैं और आपकी मुर्गों का वजन बहुत धीरे-धीरे बढ़ रहा है तो इसकी वजह से पोल्ट्री फार्मिंग में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए ये बेहद ही जरूरी है कि बर्ड को ऐसा फीड खिलाया जाए, जिससे उनकी ग्रोथ अच्छी हो. पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि मीट के लिए पाले जा रहे मुर्गों की ग्रोथ न होने की दो मुख्य वजह है, एक चूजे की खराब क्वालिटी और दूसरा खराब फीड मैनेजमेंट. इन दोनों के चलते पोल्ट्री फार्मिंग में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
यदि आप चाहते हैं कि पोल्ट्री फार्मिंग में आपको नुकसान न हो और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका मिले तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. अगर आप पोल्ट्री फार्मर है या पोल्ट्री फार्मिंग के बारे में सोच रहे हैं तो कभी ना कभी इस चीज से आपका सामना जरूर होगा. इसलिए आपको पहले से जानकारी रहेगी तो इस समस्या का पहले से हल जानते रहेंगे और आपको ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा.
ग्रोथ न होने की पहली बड़ी वजह यहां पढ़ें
सबसे पहले इस आर्टिकल में हम यह जानते हैं कि मुर्गों का वजन क्यों नहीं बढ़ता है. कई बार यह होता है की मुर्गों को अच्छा न्यूट्रिशन वाला फीड देते हैं. अच्छी तरह से फीड मैनेजमेंट करते हैं, उनका ख्याल भी ठीक तरीके से करते हैं फिर भी उनकी ग्रोथ उतनी नहीं होती है, जितनी होनी चाहिए. बता दें कि उसका सबसे बड़ा कारण चूजे की खराब गुणवत्ता होती है. क्योंकि जब हम पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करते हैं और चूजा लाते हैं तो उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती. जिससे नुकसान उठाना पड़ता है. कई बार चूजा कुपोषित होता है और जब ये पोल्ट्री फार्म पर आता है तो इसका साइज भी छोटा होता है. इसकी वजह यह होती है कि जिस भी अंडे से चूजा निकाला जाता है जाता है उसकी और वहीं अंडा देने वाली मुर्गी की गुणवत्ता या हैल्थ खराब होती है.
अच्छी क्वालिटी का चूजा खरीदें
एक्सपर्ट का कहना है कि जबकि होना यह चाहिए कि अच्छी क्वालिटी की मुर्गी से निकले अंडे का चूजा खरीदना चाहिए. तभी मुर्गों की ग्रोथ अच्छी होती है. असल में हैचरी वाले चूजों को बेचकर अपना फायदा निकाल लेते हैं लेकिन वह बीमार रहता है तो इसका नुकसान पोल्ट्री फार्मर को होता है. हमें ऐसा चूजा मिलता है तो उसमें मोटिलिटी ज्यादा देखने को मिलती है. इसलिए जब भी चूजे खरीदें तो बेहतर क्वालिटी के चूजे ही खरीदें. जहां से भरोसा हो वहां से खरीदें.
बढ़ियां फीड फीड खिलाएं
चूजे की ग्रोथ न होने का एक दूसरा कारण भी है. कई पोल्ट्री फार्मर फार्मिंग का काम तो शुरू कर लेते हैं लेकिन उनका पोल्ट्री फीड का जो बजट होता है, बेहद ही कम होता है. ऐसे में वो खराब क्वालिटी वाला फीड मुर्गों को खिलाने लगते हैं. इसे खराब फीड मैनेजमेंट कहा जाता है. फिर मुर्गों की ग्रोथ नहीं होती है तो उन्हें ज्यादा फीड खिलाना पड़ता है. इससे पोल्ट्री फार्मिंग की कास्ट बढ़ जाती है. जबकि लागत बचाने के लिए पोल्ट्री फार्म सस्ता फीड खिलाते हैं लेकिन उसके चलते उनकी कास्ट महंगे वाले फीड से भी ज्यादा हो जाती है. इसलिए हमेशा ही अच्छी क्वालिटी का फीड खिलाना चाहिए.
Leave a comment