नई दिल्ली. कारोबार कोई भी हो उसमें फायदा होना चाहिए. पोल्ट्री फार्म का बिजनेस भी फायदा पहुंचाने वाला बिजनेस है. आप इस कारोबार में अच्छी कमाई कर सकते हैं. पोल्ट्री फार्मिंग में आप मुर्गियां और बत्तख भी पाल सकते हैं. पोल्ट्री एक्सपर्ट कहते हैं कि पोल्ट्री सेक्टर को भारत के सबसे तेजी से बढ़ने वाले व्यवसाय के तौर पर देखा जाता है. हालांकि जब भी कोई काम शुरू किया जाता है तो सबसे पहले दिमाग में सवाल आता है कि इसे शुरू करने में कितना खर्च आएगा तो आइए इस बारे में जानते हैं कि पोल्ट्री फार्मिंग में कैसे मुनाफा कमाया जा सकता है.कोई भी पोल्ट्री फार्मिंग का काम छोटे लेवल पर भी शुरू कर सकता है. जिसमें आप 50 हजार रुपये से डेढ़ लाख रुपए तक इन्वेस्ट करना होगा. अगर आप मीडियम लेवल पर काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको डेढ़ लाख रुपये से 3.50 लाख रुपए तक का खर्च करना होगा. वहीं बड़े लेवल पर पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करने के लिए 7 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा.
इस बातों को भी गौर से पढ़ें
पोल्ट्री फार्मिंग में अगर आप हजार मुर्गियों को पाल रहे हैं तो इसके लिए 500 वर्ग फीट की जगह जरूरत होगी.
फार्म में मुर्गियों के के टहलने नेचुरल लाइट और उचित वेंटीलेशन 100 फीट की जगह की जरूरत होती है. तभी फायदा मिलता है.
सबसे पहले इसके लिए उपयुक्त स्थान का चयन करना भी जरूरी है. हमेशा ही ऐसी जगह पर पोल्ट्री फार्मिंग का काम करना चाहिए जहां पर शोर ज्यादा न हो.
कोशिश करें कि पोल्ट्री फार्म मुख्य सड़क से दूर बनाएं. पोल्ट्री फार्म हवादार होना चाहिए. ताकि मुर्गियों को फार्म के अंदर रहने में कोई दिक्कत न आए.
जगह ऐसी होनी चाहिए, जहां पर पानी बिजली आदि सुविधाएं मुहैया हों. पोल्ट्री फॉर्म को आसपास के क्षेत्र से भी अलग रखना चाहिए. ताकि बीमारियों का प्रसार काम हो सके.
पोल्ट्री फार्म का व्यवसाय शुरू करते समय मुर्गियों की संख्या का चयन आपके निवेश स्थान और उद्देश्य पर भी निर्भर करता है.
अगर आप पोल्ट्री व्यवसाय में नए हैं तो 50 से 100 मुर्गियों से शुरुआत कर सकते हैं. इससे आपको फॉर्म के संचालन का अनुभव मिलेगा और आप खर्चों का प्रबंधन भी कर पाएंगे.
यदि आपके पास पहले से कुछ अनुभव है तो मीडियम लेवल पर निवेश करके 200 से 500 के मुर्गियों को पालकर इस व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. इससे उत्पादन में वृद्धि होगी और फायदा भी ज्यादा मिलेगा.
यदि आप बड़े पैमाने पर पोल्ट्री फार्मिंग शुरू करना चाहते हैं तो हजार या उससे अधिक मुर्गी से शुरुआत कर सकते हैं.
बता दें कि भारत सरकार भी पोल्ट्री फार्मिंग का संचालन करने के लिए की योजना चलाती है. इसका फायदा उठाकर भी आप पोल्ट्री फार्म शुरू कर सकते हैं.
Leave a comment