नई दिल्ली. पशुपालन वैसे तो बेहतरीन काम है लेकिन जब पशु बीमार हो जाते हैं तो पशु पालन में फायदे की जगह नुकसान होने लगता है. इसलिए जरूरी है कि पशुओं को बीमार होने से बचाया जाए. अगर पशु बीमार नहीं होते हैं तो उनका उत्पादन बेहतर रहता है और पशुपालन में अच्छा मुनाफा मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अक्सर पशुओं में पेट लटकने की समस्या आती है. ये दिक्कत ज्यादातर पशु के बच्चों में होती है. अगर बछड़ी है तो उसमें ये दिक्कत देखने को मिलती है. जिसका समय पर इलाज करना जरूरी होता है. वरना बछड़ी को गंभीर समस्या हो जाएगी और वो मर भी सकती है.
कई बार बछड़ी के पेट लटकने की समस्या डीवार्मिंग करने और लीवर टॉनिक जैसी चीज देने के बावजूद नहीं खत्म होती है. ऐसे में पशुपालक के समझ में नहीं आता कि वो ऐसा क्या करें कि इस तरह की प्रॉब्लम दूर हो जाए. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि कई बार जब बछड़ी पैदा होती है या खरीदी जाती है तो उसका पेट लटका रहता है. इससे पशुपालक परेशान हो जाते हैं कि इस समस्या का हल कैसे निकालें. इसका भी इलाज है.
ये दवा खिलाएं पशु को
एक्सपर्ट कहते हैं कि पेट लटकाने की समस्या को अगर सही करना है तो बछड़ी की आंत और उसके पेट को सही करना होगा. आंत को अगर ठीक कर लेंगे ये समस्या खुद ब खुद सही हो जाएगी. मार्केट में जो भी दवा मिलती है आंत को सही करने के लिए उसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. वहीं आंत को सेट करने के लिए SN LI Forte नाम की भी दवा आती है. यही दवा इस समस्या का हल है. बछड़े को सुबह शाम एक-एक गोली दे दें. या दो गोली एक टाइम पर दे दें. 5-10 दिनों में इसका रिजल्ट आपको दिखने लगेगा. पशु की आंत सेट हो जाएगी.
10 दिनों में ठीक दूर हो जाएगी परेशानी
10 दिन का कोर्स पूरा करने के बाद हफ्ते में एक बार इस गोली को देना है. आंत की समस्या बिल्कुल सही हो जाएगी. आंत बिल्कुल ठीक हो जाएगी. अच्छे से सब चीजों को डाइजेस्ट करेगी और पशुओं का पेट भी बैलेंस हो जाएगा. यह गोली लीवर टॉनिक और डीवार्मिंग का काम भी करती है. वहीं बाजार में कई डाइजेशन के पाउडर आते हैं उनका भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं. उनका इस्तेमाल करने से बछड़े की प्रॉब्लम दूर जाएगी. कई लिक्विड भी आती है. जिसकी वजह से डाइजेशन सिस्टम ठीक हो जाता है, लेकिन SN LI Forte का रिजल्ट सबसे बेहतर है.
Leave a comment